अमेठी, संवाद सूत्र। मुंशीगंज बाजार के एक व्यापारी का शव शनिवार की सुबह आवास विकास कालोनी के पास मिला। यह व्यवसायी शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मृतक व्यवसायी एचएएल के एक रिटायर्ड कर्मी का इकलौता बेटा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

मुंशीगंज के कुंडवा शुक्लन का पुरवा निवासी शिव बहादुर शुक्ल के बेटे मनीष शुक्ल की बाजार में इलेक्ट्रिानिक्स की दुकान है। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिवारजन रात भर उनकी खोज करते रहे, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। शनिवार की सुबह स्वजन को अमेठी सुलतानपुर मार्ग पर स्थित आवास विकास कालोनी के समीप शव मिला तो गांव में हाहाकार मच गया।

पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो 39 हजार 590 नकद, तीन क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड व अन्य कागजात मिले। व्यापारी के शव से चंद कदम दूर उसकी बाइक भी मिली है। पिता शिव बहादुर शुक्ल एचएएल में नौकरी करते थे। वह एक माह पहले सेवानिवृत्त हुए थे। घटना की जानकारी होने पर परिवारजन बदहवास हो गये।

मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक मनीष की पत्नी जयश्री के अलावा दो बच्चे हैं। एक बच्चा छह साल का, दूसरा तीन वर्ष का है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक व्यवसायी की जेब से बरामद नकदी, क्रेडिट व आधार कार्ड को उसके पिता को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

तहरीर मिलने के बाद होगी आगे की कार्रवाई : प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मृतक के घरवालों की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मौत के राजफाश के लिए सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

Edited By: Vrinda Srivastava