Move to Jagran APP

नजदीकी स्वास्थ्य मेले का सत्रह हजार से अधिक ने लिया लाभ

अमेठी लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 12:21 AM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 12:21 AM (IST)
नजदीकी स्वास्थ्य मेले का सत्रह हजार से अधिक ने लिया लाभ
नजदीकी स्वास्थ्य मेले का सत्रह हजार से अधिक ने लिया लाभ

अमेठी : लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत की है। इसका अब तक 17 हजार से अधिक पुरुष, महिला व बच्चों ने लाभ लिया है। कोरोना में हुए लाकडाउन के चलते बंद हुए मेले का संचालन एक बार फिर शुरू कराया गया है जिसके चलते अब तक छह मेले आयोजित हो चुके हैं।

loksabha election banner

सरकार लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित करने का आदेश दिया था। मेला संचालित होते ही कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया जिससे मेला भी बंद हो गया। हालात सामान्य होने पर एक बार फिर गत 19 सितंबर से मेले का संचालन शुरू कराया गया है। इसमें अब तक 7314 पुरुष, 8095 महिलाएं व 1863 बच्चों ने भाग लेकर स्वास्थ्य की जांच कराया है। बीमार मिले लोगों को निश्शुल्क दवा का वितरण किया गया। 24 अक्टूबर तक मेले का लाभ कुल 17 हजार 272 लोगों ने उठाया है। इतना ही नहीं 2902 लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया।

एक नजर में मेला

तारीख पुरुष महिला बच्चे गोल्डेन कार्ड

19 सितंबर 1086 1347 288 455

25 सितंबर 1442 1442 354 146

तीन अक्टूबर 1199 1386 340 664

10 अक्टूबर 1188 1447 292 499

17 अक्टूबर 1232 1382 300 661

24 अक्टूबर 1207 1091 289 477

-------------

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सरकार की अच्छी पहल है। इससे लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। मेले में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए और प्रयास किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इससे अस्पतालों में ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं होगी।

डा. आशुतोष कुमार दुबे

सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.