Move to Jagran APP

आपसी रंजिश में हुई सचिन की हत्या!

संसू भीटी (अंबेडकरनगर) महरुआ थानाक्षेत्र के सचिन हत्याकांड के राजफाश के पुलिस करीब

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 09:41 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 09:41 PM (IST)
आपसी रंजिश में हुई सचिन की हत्या!

संसू, भीटी (अंबेडकरनगर) : महरुआ थानाक्षेत्र के सचिन हत्याकांड के राजफाश के पुलिस करीब पहुंच गई है। गुरुवार को मॉनीटरिग की कमान डीजीपी के संभालते ही स्वाट समेत पुलिस टीमें बीती रात अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मऊ आदि जिलों के संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटी है।

loksabha election banner

पुलिस पूछताछ में घटना का कारण मृतक व गैर जनपद के उसके साथियों के बीच आपसी रंजिश निकलकर सामने आया है। हालांकि पुलिस की जांच वर्चस्व की जंग समेत अन्य पहलुओं पर भी चल रही है। चर्चाओं में पुलिस द्वारा आरोपितों के हिरासत में लेने की बात भी चल रही है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी से इन्कार किया है। यह असफलता पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। एसपी आलोक प्रियदर्शी तथा एएसपी अवनीश कुमार मिश्र की निगरानी में क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें अनावरण की दिशा में सक्रिय हैं। भीटी थानाक्षेत्र के गांव पकड़ी नगऊपुर निवासी सचिन तिवारी उर्फ पुज्जू की मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को घटना का मोटिव नहीं पता चल सका है। एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि अनावरण के प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही राजफाश कर दिया जाएगा।

------------

धूल के गुबार से राहगीर व दुकानदार परेशान

संसू, महरुआ (अंबेडकरनगर): भीटी तहसील क्षेत्र के सेहरा जलालपुर एवं घनेपुर गांव से प्रतिदिन मिट्टी लदे डंपर भीटी-महरुआ मार्ग तथा राष्ट्रीय टांडा-बांदा नेशनल हाईवे से गुजरते हैं। तिरपाल आदि से ढंके न होने से रास्तेभर डंपर से धूल उड़ती रहती है। इससे बाइक और साइकिल आदि से आने-जाने वाले लोगों के चेहरे और कपड़ों पर धूल की परत सी जम जाती है। यह धीरे-धीरे लोगों को बीमार बना रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द इस पर रोक नहीं लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। वहां पटाई के लिए यहां से दिन-रात डंपर से मिट्टी ढोई जा रही है। डंपरों के गुजरते वाली उड़ने वाली धूल से बचने के लिए कारोबारियों ने अपनी दुकान के सामने पॉलीथिन लगा रखा है लेकिन राहगीरों के पास इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है। स्थानीय निवासी डॉ. विकास सिंह, डॉ. उमा सिंह आदि ने बताया कि गत तीन सप्ताह से डंपर मिट्टी लादकर दिनभर आ-जा रहे हैं। धूल के गुबार से श्वांस संबंधी परेशानियों से जूझ रहे मरीजों के साथ बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। वे खांसी से परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण राजू सिंह, चंदन, अभयराज, प्रदीप एवं संतोष कुमार, राकेश यादव ने बताया कि धूल पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदारों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भीटी एसडीएम भूमिका यादव ने बताया कि एनएचएआइ के कर्मचारियों से बातचीत कर समस्या का हल कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.