Move to Jagran APP

महामारी के खिलाफ जंग में योद्धा बनकर खड़ा रहा डाकिया

लॉकडाउन में घर पहुंचाया पैसा एवं जरूरत का सामान। प्रवासियों का खाता खोलकर सुविधा देने में तत्पर रहे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Oct 2020 12:08 AM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2020 05:07 AM (IST)
महामारी के खिलाफ जंग में योद्धा बनकर खड़ा रहा डाकिया

अरविद सिंह, अंबेडकरनगर

loksabha election banner

दुनिया पर आफत बनकर टूटे कोरोना के खिलाफ जंग में डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योद्धा बनकर साथ खड़े रहे। लॉकडाउन में लोगों की जरूरतें पूरा करने के लिए उनके घर तक पहुंचे और पेंशन से लेकर बैंकिग की सुविधा दी। आर्थिक से लेकर धार्मिक हितों का ख्याल रखा। जिदगी के साथ व जिदगी के बाद भी, का वादा पूरा करते हुए बीमा योजना का लाभ दिया।

मुख्य डाकघर अकबरपुर के नेतृत्व में जनपद के 31 उप डाकघर एवं 350 डाक शाखाओं ने शहर से लेकर गांव तक सबके लिए सुविधाओं का दरवाजा खोला। आधुनिकता के बदलते दौर में बैंकिग सेवा की ओर तेजी से कदम बढ़ाती डाक सेवा सामान्य दिनों में गरीबों को सबल बनने का रास्ता दिखाती रही। वहीं आधार कार्ड बनाने तथा इसमें खामियों को दूर करने का जिम्मा उठाए है। कोरोना आपदा में भी डाकिया मददगार योद्धा बनकर कदम-कदम पर खड़ा मिला।

त्योहारों में नहीं होने दिया अभाव : लॉकडाउन के दौरान त्योहारों पर अभाव का दर्द दूर करने में डाकिया लगे रहे। ईद एवं शिवरात्रि पर जरूरतों को पूरा किया। ईद के लिए आर्थिक जरूरतों को घर पहुंच कर पूरा किया। वहीं शिवरात्रि पर गंगाजल की डाकघर से बिक्री की। शिवबाबा में स्टाल लगाकर जलाभिषेक के लिए गंगाजल उपलब्ध कराया।

घर-घर पहुंचाया रुपया : बैंक आपके द्वार योजना के तहत लॉकडाउन के दौरान पेंशनरों को घर पर पहुंचकर भुगतान किया। इससे इतर विभिन्न बैंकों के खाताधारकों को उनके गांव में ही आधार कार्ड के जरिए रुपये निकलाने की सुविधा दी।

डाक विभाग की योजनाएं : डाक विभाग नौ अक्टूबर से राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है। इस दौरान विभाग अपनी योजनाओं में बैंक आपके द्वार, कन्या सुमंगला, शहरी एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक समेत आरडी, एमआइएस, केवीपी, एनएससी, टीडी, सुकन्या समृद्धि, वरिष्ठ नागरिक बचत, पीपीएफ तथा बचत खाता योजना के बारे में जागरूक करेगा।

प्रवर डाक अधीक्षक फैजाबाद मंडल आरएन यादव ने बताया कि डाक विभाग से जनमानस का नाता अटूट है। इसे बनाए रखने व जीवन के सफर में हर कदम पर उनके साथ चलने के लिए शहर से गांव तक डाक विभाग तत्पर है। कोरोना महामारी की आपदा से लेकर जीवन स्तर को उठाने में विभिन्न योजनाओं के जरिए हम जनता के बीच हमेशा रहेंगे।

कोरोना काल में पहुंचाई मदद :

- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 13 हजार 317 खाते खोले।

- आधार कार्ड से बैंक के एक लाख पांच हजार 167 खातेदारों का रुपया निकाला।

- घर-घर पहुंचकर 17 करोड़ 33 लाख 48 हजार 687 रुपये का किया भुगतान।

- करीब 87 टन दवा का वितरण।

- गंगाजल की 1210 बोतलें पहुंचाईं।

- सैनिटाइजर की 178 बोतलें बांटीं।

- करीब 44 बल्ब व 18 ट्यूबलाइट दी।

- जरूरतमंदों को बांटा राशन का किट।

- रक्षाबंधन पर सेवाएं रखीं जारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.