Move to Jagran APP

गुरु-गोविद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय बलिहारी गुरू आपकी

-शिक्षण संस्थानों में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस -गुरू-शिष्य के अटूट रिश्ते का बुद्धिजीवियों ने बताया

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 10:37 PM (IST)Updated: Thu, 05 Sep 2019 10:37 PM (IST)
गुरु-गोविद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय बलिहारी गुरू आपकी
गुरु-गोविद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय बलिहारी गुरू आपकी

अंबेडकरनगर : गुरु-गोविद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय बलिहारी गुरु आपकी, गोविद दियो बताय। यह पंक्तियां गुरु को ईश्वर से ऊपर का दर्जा देती हैं। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर गुरु-शिष्य के इसी अटूट रिश्तों का बुद्धिजीवियों ने महत्व बताते हुए बखान किया। सफलता के शिखर पर पहुंचने में शिक्षक की भूमिका का वर्णन करते हुए शिक्षकों और अधिकारियों ने अपनी पढ़ाई के कई संस्मरण भी बताए। इससे पहले शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों ने केक काटकर शिक्षकों का मुंह मीठा किया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शिक्षक दिवस को उत्सव की भांति मनाया।

loksabha election banner

राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा शिक्षा वही है, जो जीवन को सजाए। छात्रा पायल ने भाषण प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने इस साल भी फैलाने शिक्षा की ज्योति विद्यालय चला गांव की ओर अभियान चलाने की घोषणा की। प्राथमिक विद्यालय कटरिया याकूब पुर में शिक्षकों व छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन ने साकेत एकेडमी, सूरापुर में शिक्षक दिवस पर अपना स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्थाध्यक्षा रीता प्रकाश मणिकर्णिका, लखनऊ गो-ग्रीन-सेव अर्थ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमलेश निगम, राजन सुमन आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने केक काटकर शिक्षकों को उपहार भी दिया।यहां कृष्ण-सुदामा प्रसंग का आकर्षक मंचन छात्रों ने किया।

सेंट पीटर्स स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य फादर विल्सन सिस्टर सरोजनी सेविस्टयन सीएस स्कूल हेड ब्वॉय हुसैन अकबर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवइंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में प्रबंधक डॉ. राना रणधीर सिंह ने शिक्षकों के साथ हाल ही में अंतरमहाविद्यालीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता से उप विजेता बनकर लौटे खिलाड़ियों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया।

---------------

-ग्रामीणांचल में शिक्षक दिवस की रही धूम : आलापुर तहसील में पंडित रामशब्द स्मृति महाविद्यालय विशुनपुर व जदहा में प्राचार्य डॉ. चंद्र कुमार चतुर्वेदी और चितबहाल आर्दश बालिका इंटर कालेज पूरनपुर, पंडित राम दयाल आदर्श शिक्षा निकेतन पाठकपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज इटौरी बुजुर्ग तथा जहांगीरगंज में शिक्षक दिवस के मौके पर जयराम जनता जूनियर हाई स्कूल रामनगर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जय बजरंग पब्लिक स्कूल सिपाह रामनगर, नवीन बाल विद्या मंदिर जहांगीरगंज, पंडित रामअवध बाल विद्या मंदिर व इंटर कॉलेज मसेना रामनगर, राजकीय महाविद्यालय आलापुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। टांडा में शिक्षक दिवस पर बाबा रामशरण दास बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक महंत चंद्रप्रकाश ने विद्यालय से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होकर एमबीबीएस में चयनित छात्रा प्रीति चौधरी के अलावा आकांक्षा सोनी, अनुराधा, ज्योति, नजरा परवीन, श्रद्धा को सम्मानित किया।

एनटीपीसी कालोनी स्थित विवेकानंद शिशु कुंज सीनियर सेकंडरी स्कूल, डीएवी एकेडमी, मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर, आदर्श जनता इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। जलालपुर में शिक्षक दिवस पर अधिवक्ता भवन में कार्यक्रम हुए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। मालीपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विद्यालयों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। शिक्षक दिवस पर बसखारी शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विविध आयोजन हुए। श्रीराम बालिका इंटर कॉलेज, यशोदा देवी इंटर कॉलेज साबुकपुर, सीताराम सिंह कॉलेज व नवदुर्गा महाविद्यालय खसरोपुर के साथ क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.