Move to Jagran APP

समाधान की उम्मीदों का और बढ़ा बोझ

अंबेडकरनगर : ग्रामीणांचल से लेकर शहरी इलाकों तक जनता की शिकायतों का समाधान त्वरित

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 10:04 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 10:04 PM (IST)
समाधान की उम्मीदों का और बढ़ा बोझ
समाधान की उम्मीदों का और बढ़ा बोझ

अंबेडकरनगर : ग्रामीणांचल से लेकर शहरी इलाकों तक जनता की शिकायतों का समाधान त्वरित गति से किए जाने के मकसद से एक मंच की उम्मीदें सार्थकता साबित करने में नाकाम हैं। अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कमी और उदासीनता इसमें बाधक बन रही है। वजह संपूर्ण समाधान दिवस में एक ही शिकायत को लेकर लगातार फरियादी चक्कर काट रहे हैं। ऐसे ही मामले समाने आने पर जिलाधिकारी खफा हो गए। उन्होंने मातहतों को आगाह किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर गुणवत्तपरक निस्तारण करें। खास तौर पर शिकायतों को प्राथमिक स्तर पर ही निपटाने का प्रयास किया जाए। मामूली शिकायत को निदान को लेकर पीड़ित को ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर तक दौड़ लगाना पड़ा तो जिम्मेदारी तक कर कार्रवाई होगी। मंगलवार को पांचों तहसील मुख्यालयों पर आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 541 शिकायतें पहुंचीं। मंडलायुक्त, डीआईजी के अलवा डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम, एएसपी, एसडीएम और अधिकारियों ने इसपर सुनवाई की। हालांकि मौके पर महज 30 शिकायतें ही निस्तारित हो सकीं। इसमें राजस्व तथा पुलिस विभाग के सर्वाधिक मामले रहे।

loksabha election banner

भीटी : मंडलायुक्त मनोज कुमार मिश्र व डीआइजी ओंकार ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 87 शिकायतें पहुंची। इस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम रमाशंकर समेत अन्य अधिकारियों ने सिर्फ तीन मामले का ही निस्तारण किया। इस दौरान बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे गन्ना निरीक्षक व उप मुख्य चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।

टांडा : जिलाधिकारी सुरेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में यहां पहुंची कुल 96 शिकायतों में महज चार मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। यहां एडीएम गिरिजेश कुमार त्यागी, एसडीएम कोमल यादव, सीओ केके मिश्र समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अकबरपुर : उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 111 शिकायतें पहुंची। यहां उपस्थित तहसीलदार गिरिवर ¨सह, सीओ धर्मेंद्र सचान व नायब तहसीलदार विनोद कुमार ¨सह समेत अधिकारियों ने मामलों की सुनवाई करते हुए आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

आलापुर : स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में कम्हरियाघाट निवासी राम सहाय की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने का आदेश एसडीएम ने दिया। कुल 81 शिकायतें आईं जिसमें मात्र सात का निस्तारण हो सका। तहसीलदार अवधेश चौहान, नायब तहसीलदार सत्यपाल प्रजाप्रति आदि लोग उपस्थित रहे।

जलालपुर : संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी उमेश नरायन पांडेय की उपस्थिति में 166 फरियादियों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। जिनमें केवल आठ का ही निस्तारण हुआ। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ¨सह, सीओ अमर बहादुर, सीडीपीओ बलराम ¨सह, एसडीओ विद्युत प्रमोद ¨सह आदि मौजूद थे।

---------------

-अधिवक्तओं ने डीएम का किया स्वागत-

टांडा : बार और बेंच का एक ही उद्देश्य वादकारियों को न्याय दिलाना है। इसलिए न्याय दिलाने में परस्पर सहयोग करें। उक्त बातें डीएम सुरेश कुमार ने टांडा बार एशोसिएशन के संघ भवन में अधिवक्ताओं से मुलाकात के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक कम जानकर पीठासीन अधिकारी भी पक्षकारों के अधिवक्ताओं की बहस को अच्छी तरह से सुनकर अच्छा निर्णय दे सकता है। उन्होंने बार की समस्यायों का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि न्याय पाने के लिए वादकारियों को कितना संघर्ष करना पड़ रहा है। इसको ध्यान में रखकर शीघ्र न्याय मिलना चाहिए। पहली बार संघ भवन में आए डीएम व एसपी का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, पूर्व अध्यक्ष गिरिजेश बहादुर ¨सह ने भी स्वागत किया। शाह मोहम्मद खान ने गीतों से स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.