Move to Jagran APP

सरकार की आमद मरहबा नारे के बीच निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

अंबेडकरनगर : हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वाआलेही वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर नगर

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 09:55 PM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 09:55 PM (IST)
सरकार की आमद मरहबा नारे के बीच निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

अंबेडकरनगर : हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वाआलेही वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर नगर के विभिन्न स्थानों से जुलूस निकलकर शहजादपुर कौमी स्कूल के निकट इकट्ठा हुआ। संयुक्त रुप से तकरीर, नात शरीफ के साथ ही नारे तकबीर, नारे रिसालत, पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल या रसूल, सरकार की आमद मरहबा के गगन भेदी नारे लगे। मौलाना शाहबाज अहमद, मौलाना मोहम्मद अहमद बरकाती, मौलाना अबुल फायक आदि ने तकरीर किया। शायर नसीम रजा जौनपुरी, रियाज अजहर किछौछवी, आदि ने रसूल-ए-खुदा की शान में कलाम प्रस्तुत किया। कलाम मोहम्मद खान, हाजी मोहम्मद नसीम खान, हाजी यासीन खान, लतीफ बाबा, हाजी गुलाम मुस्तफा, हाफिज गुलाम रब्बानी, फैय्याज अहमद, डॉ. जलील अहमद खान, कफील अख्तर, मोहम्मद अजमल आदि मौजूद थे। इससे पूर्व शहजादपुर स्थित शेख रज्जब बाबा की मजार, पेवाड़ा मीरानपुर एवं दरगाह अब्दुल्लाहपुर से पारंपरिक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।पर्याप्त सुरक्षा न होने पर कुछ देर तक तमसा पुल पर जुलूस रोककर विरोध जताया गया। जिले के कुछ क्षेत्रों में मेला का आयोजन किया गया।

loksabha election banner

टांडा : केंद्रीय अंजुमन गुलामाने मुतस्तफा की कयादत में जुलूस नगर के जुमा मस्जिद से शुरू होकर चौक, छज्जापुर आदि क्षेत्रों से होकर तलवापर स्थित दरगाह पहुंच कर समाप्त हो गया। अंजुमन के फजलेरब, शिराज फाजिल, पूर्व विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान, कसीम अशरफ, मुजीब उर्फ मुजीब, कांग्रेस नेता अजय ¨सह उर्फ कप्तान ¨सह, पूर्व सभसाद आशुतोष पांडेय शामिल रहे। मालीपुर : मोहम्मद शमसाद खां, मोहम्मद जमाल की अगुवाई में जुलूसे मोहम्मदी धवरुआ तिराहा, रामजानकी मंदिर होकर पुन: वापस लौटकर जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ। इसमें मोहम्मद वसीर, मोहम्मद रजा, मोहम्मद रसीद, कारी मोहम्मद हसन, अलीमुद्दीन आदि शामिल रहे। दरगाह शाह रमजान अवधना इस्माइलपुर, ताराखुर्द में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष राम निवास, उपनिरीक्षक श्रीराम गौतम, जेपी यादव, नौशाद अली खां, दिनेश चंद मिश्र आदि मुस्तैद रहे। कटेहरी : ग्रामसभा प्रतापपुर चमुर्खा के मजरा प्रतापपुर, मदनगढ़, दरवन के मजरा रज्जूपुर, अशरफपुर बरवा, अहिरौली सहित विभिन्न स्थानों पर बाहरी व मुकामी अंजुमनों ने नात पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। मौलाना मुनीर, मोहम्मद सरवर, अल्लाभेज, अमीरखान, बब्लू आदि थे। जलालपुर : नगर के दलालटोला से सुबहे बहारा का जुलूस निकला। जुलूस थाना मुख्यालय व सराय चौक होता फैजान ग्राउंड में संपन्न हुआ। जुलूस में कारी गुलाम मोहम्मद यासीन खां, मौलाना अजमल निजामी, कारी इमामुद्दीन आदि शरीक रहे। मुबारकपुर : अंजुमन नूरे हक इस्लामिया के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदी का जुलूस मोहनगंज चौराहे से चुंगी घर तिराहे से बाजार होते हुए पुलिस चौकी के निकट शहीद बाबा के म•ार के निकट से वापस होकर राईन बस्ती से होते हुए पीली कोठी के निकट आयोजित कार्यक्रम में दुरूदो सलाम के बाद समाप्त हुआ। इसमें मौलाना गुलाम यासीनुल कादिरी, सिराज अहमद, अबु•ार, मोहम्मद जावेद, जमाल अशरफ, ़िफरो•ा अहमद, मोहम्मद रम•ान, मोहम्मद सलीम, अब्दुल मजीद, खालिद मियां, मोहम्मद रम•ान आदि शामिल रहे। रसूलपुर मुबारकपुर में निकले जुलूसे मोहम्मदी का नेतृत्व मौलाना आ•ाद, मौलाना दानिश, ़फै•ा मोहम्मद, मेराज, मक्की, इश्तियाक, सोनू, हाशिम आदि ने किया। शुकुलबाजार : जश्ने ईद मिलादुन्नवी का त्योहार सकुशल संपन्न हो गया। मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हाफिज वकारी, मियाद अहमद, फारूक अहमद, मोहम्मद समीर जलील, अब्बास अहमद, मुकर्रम व मोहम्मद सेराज आदि ने जुलूस के साथ रूटमार्च करते हुए कर्बला में दफन कर दिया।

किछौछा : सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह से जुलूस पारंपरिक रास्ते से होते हुए किछौछा बाजार के कोतवाली मस्जिद तक पहुंचा। जुलूस के साथ लोगों ने तोप से पुष्प वर्षा कर नबी के नारे लगाते हुए किछौछा रोड की तरफ निकल गए। जुलूस में सपा नेता गौस अशरफ, फुरकान अशरफ, इमरान, लल्लू खादिम, नईम अशरफ आदि मौजूद रहे।

-----------

जश्ने ईद मिलादउन्नबी का आयोजन-अंबेडकरनगर : नगर के गल्ला मंडी व पुरानी तहसील के निकट जश्ने ईद मिलादउन्नबी का वार्षिक कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फैय्याज भदोही, अंसार अहमद सुल्तानपुरी, अजहर नूरी कानपुरी आदि ने नातिया कलाम पेश किया। वक्ता मौलाना मु़फ्ती समीउद्दीन कादरी महोबा ने कहा मजहब-ए-इस्लाम के पेशवा हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिवस पर कोई भी यह ऐसा कार्य न करें, जिससे उपहास का पात्र बनना पड़े। उन्होंने मुल्क, मिल्लत की समृद्धि, सुरक्षा व विकास के लिए दुआ किया। मोहम्मद नसीम खान, मौलाना मोइनुद्दीन मियां शेरी, हाफिज नसीरुद्दीन, मौलाना खलीकुज्जमा कादरी, मौलाना अबुल फायक, गुलाम रसूल, ईसा कलीम आदि मौजूद थे। संचालन अकरम टांडवी ने किया। पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.