Move to Jagran APP

सकुशल मतगणना पूरी, परिणाम घोषित

अंबेडकरनगर : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मंगलवार को मतगणना पूरी होने के साथ ही परिणाम

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 09:56 PM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 09:56 PM (IST)
सकुशल मतगणना पूरी, परिणाम घोषित
सकुशल मतगणना पूरी, परिणाम घोषित

अंबेडकरनगर : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में मंगलवार को मतगणना पूरी होने के साथ ही परिणाम की घोषणा कर दी गई। इस दौरान विजेता उम्मीदवारों के साथ ही निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारियों ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके उपरांत पुलिस सुरक्षा के बीच विजेताओं को उनके गांव भेजा गया। बताते चलें कि विकासखंड जहांगीरगंज, भीटी, जलालपुर तथा रामनगर में ग्राम प्रधान के रिक्त चार पदों के अलावा जहांगीरगंज और भियांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो पदों पदों पर उप चुनाव कराया गया। इससे इतर ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 23 पदों को भी भरने के लिए चुनाव हुआ। जलालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत उफरौली तथा रामनगर की ग्राम पंचायत बिड़हर खास के ग्राम प्रधान के दोनों पदों को छोड़कर सभी रिक्त पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन हुआ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी

loksabha election banner

ने बताया कि मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा कर विजेताओं को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया है। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। चुनाव अधिकारियों से मिले चुनावी परिणाम के विवरण को निर्वाचन आयोग को भेजा गया है।

जहांगीरगंज : रामनगर विकासखंड के बिड़हर खास ग्राम पंचायत के उपचुनाव की मतगणना रामनगर ब्लाक मुख्यालय परिसर में संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत जितेंद्र कुमार 134 मतों से विजई घोषित किए गए। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। बता दें कि बीते दो माह पूर्व रामनगर विकासखंड के बिड़हरखास ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शिव शंकर कन्नौजिया के निधन से सीट रिक्त हो गई थी। निर्वाचन अधिकारी खाद्य विपणन अधिकारी अजीत प्रताप ¨सह ने निर्वाचित प्रधान जितेंद्र कुमार को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। जीत के बाद जीतेंद्र कुमार नें अपने प्रतिद्वंद्वी रामसुमेर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया बाद में समर्थकों नें जितेंद्र कुमार को फूल मालाओं से लाद दिया। पूर्व प्रधान योगेंद्र यादव, दयानंद गुप्ता, राजन कन्नौजिया नें जितेंद्र कुमार को बधाई दिया। मतगणना के दौरान विकास खंड कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। यहां उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज, क्षेत्राधिकारी आरपी राय, खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज बीडी तिवारी, आलापुर राहुल कुमार, उप निरीक्षक श्रवण ¨सह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जलालपुर : ग्राम पंचायत उफरौली में हुए प्रधान पद के उपचुनाव में दिवंगत प्रधान के चचेरे भाई 63 वर्षीय नरपत वर्मा ने कड़ी टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामलाल को 15 मतों से हराकर पुश्तैनी साख बचा ली। परिवार में नरपत गांव के चौथे प्रधान बने हैं। सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लॉक परिसर में संपन्न मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी रहे अपर जिला सहकारी अधिकारी नीमल गौतम ने नरपत वर्मा की जीत की घोषणा करते हुए खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ व एडीओ पंचायत रमाकांत की मौजूदगी में विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा। चुनाव अधिकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में रहे कुल 2765 मतदाताओं में केवल 1865 मत ही पड़े। जिनमें आठ मत अवैध रहे। सुरक्षा व्यवस्था में लगे डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार रामआसरे वर्मा, सीडीपीओ बलराम ¨सह, एसआइ महंत राज यादव समेत पुलिस बल मुस्तैद दिखा। उपजिलाधिकारी रामकोमल यादव भी जायजा लेते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.