Move to Jagran APP

आस्था संग गो¨वद साहब मेला शुरू

अंबेडकरनगर : जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर ¨सह ¨मटू व सांसद शरद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से समारोह

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 11:41 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 11:41 PM (IST)
आस्था संग गो¨वद साहब मेला शुरू
आस्था संग गो¨वद साहब मेला शुरू

अंबेडकरनगर : जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर ¨सह ¨मटू व सांसद शरद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से समारोहपूर्वक पूर्वांचल के 229वें गो¨वद साहब मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद महात्मा की समाधि पर मत्था टेक आशीर्वाद के उपरांत मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। मेला स्थित मंडी परिषद के सभागार में आयोजित समारोह में सांसद ने कहा कि गो¨वद साहब की तपोस्थली हमारे आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। महात्मा ने मानवता के कल्याण के लिए आपसी प्रेम, भाईचारा, शांति व सछ्वाव का संदेश दिया है। इस तपोस्थली को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

loksabha election banner

अध्यक्षता कर रहे सुधीर ¨सह ¨मटू ने कहा महात्मा गो¨वद साहब हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के भी स्त्रोत रहे हैं। हम सभी को उनके द्वारा दिए गए आदेशों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने प्रशासनिक अमले को मेले में सभी दुकानदारों व श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। यहां आलापुर विधायक अनीता कमल मौजूद रहीं। संचालन अनुज कुमार ¨सह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। देवा जादूगर का जादू हैरतअंगेज रहा, जिसका लोगों ने आनंद उठाया। मेला मजिस्ट्रेट भरतलाल सरोज, क्षेत्राधिकारी आरपी राय, मेला कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप ¨सह, तहसीलदार अवधेश चौहान, अपर मुख्य अधिकारी अजय कुमार यादव, डीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्र, गो¨वद साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दास, बाबा प्रेमदास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र ¨सह पप्पू, दिनेश पांडेय, आनंद जायसवाल, ग्राम प्रधान अजय कुमार, तूफान ¨सह, खजला व्यवसाई संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र मौजूद थे।

-----------

मेले पर कड़ा पहरा : मेला क्षेत्र को दो जोन में बांटकर सात अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। मेले में 35 उपनिरीक्षक, 33 हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, 28 महिला सिपाही तथा 100 से अधिक होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों के अलावा एक कंपनी पीएसी के जवानों को तैनात कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले की निगरानी के लिए दो ड्रोन कैमरे, छह सीसी फुटेज के सहारे सुरक्षा व्यवस्था तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मेला प्रभारी जितेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व गो¨वद दशमी के दिन जिले के सात थानाध्यक्षों को लगाया गया है। सुगम यातायात के लिए छह यातायात पुलिस को भी लगाया गया है।

---------

गो¨वद दशमी आज : महात्मा गो¨वद साहब की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सोमवार गो¨वद दशमी पर श्रद्धालु यहां पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे। मेले में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आने वाले श्रद्धालु महात्मा की समाधि पर प्रसाद के रूप में चादर, कच्ची खिचड़ी व लाल गन्ना चढ़ाते हैं।

----------

नीलेश को किया सम्मानित : जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर ¨सह ने आलापुर तहसील क्षेत्र के सिपांह गांव निवासी दिव्यांग नीलेश यादव को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देकर सम्मानित किया। दिव्यांग नीलेश गांव में गरीब तबके के छात्रों को निशुल्क शिक्षा देते हैं। यहां जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी, प्रदुमन यादव, बबलू, अब्दुल समद, अपर मुख्य अधिकारी अजय कुमार यादव, सीताराम जायसवाल, भौमेंद्र ¨सह, सुनील ¨सह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.