Move to Jagran APP

हर काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 11:24 PM (IST)
हर काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें
हर काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें

अंबेडकरनगर : स्वीप योजना अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नगर के बीएन इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह सात बजे स्कूली बच्चों द्वारा इंटर कॉलेज से जागरूकता रैली निकाली गई जो तहसील तिराहे से होते हुए पुरानी तहसील, फव्वारा तिराहा से होकर डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति तक गई। रैली में बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित लिखा हुआ स्लोगन, तिरंगा एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ प्रतिभाग किया। रैली के दौरान जगह-जगह मॉडर्न मतदाता जागरूकता बूथ बनाए गए थे। पुलिस विभाग द्वारा प्रतिभाग करने के साथ ही यातायात को भी नियंत्रण करने की कवायद जारी रही। सीएमओ द्वारा रैली के दौरान एंबुलेंस की सेवा की व्यवस्था किया गया था।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को सभी को बनाए रखने की जरूरत है। इसलिए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। रैली में बच्चों के हाथों में मतदान पहले जलपान बाद में, सुबह-सबेरे वोट देना- वोटर कार्ड जरूर ले जाना, 12 मई को जाना है बूथ- बुजुर्ग हों या यूथ, हर काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें आदि स्लोगन से मतदाताओं से अपील किया गया। एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र, डीएफओ गंगाप्रसाद, सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ राय, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, डीआइओएस विनोद कुमार सिंह, बीएसए अतुल सिंह, डीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, उप कृषि निदेशक रामदत्त बागला, उपायुक्त उद्योग स्वप्निल कुमार यादव, सभी बीडीओ, एबीएसए, प्रधानाचार्य विपिन सिंह, व्यापारी नेता अनिल अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, अरुण अग्रहरि, बाबा राम बचन यादव, जिला सूचना अधिकारी जेपी सिंह, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे।

भीटी : मतदाता जागरूकता रैली उपजिलाधिकारी की अगुवाई में ब्लॉक भीटी से होते हुए बा•ार तथा तहसील तक निकली गई। रैली में एबीएसए, बीडीओ एवं भारी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए।

जलालपुर : शिक्षण संस्थाओं के बच्चों व बेसिक शिक्षा विभाग ने उपजिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा के नेतृत्व में ऐतिहासिक रैली निकाल नगर व सीमावर्ती गांवों के मतदाताओं को जागरूक किया। गाजे बाजे की धुन के बीच उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। रैली नगर की गलियों में में भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में संपन्न हुई। सीओ अमर बहादुर, सीडीपीओ बलराम सिंह, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, नायब सत्यपाल प्रजापति, एसएसओ अनिल त्रिपाठी, एडीओ रमाकांत मिश्र, एबीआरसी मित्रसेन वर्मा, अमरनाथ शर्मा, किरण चौधरी, श्वेता सिंह, राजेश यादव, मेंहदी रजा, निशांत अहमद, धर्मेन्द्र सिंह, अंकिता आदि शामिल रहे।

किछौछा : खंड विकास अधिकारी बसखारी मंगल प्रसाद तथा खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी, हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज किछौछा, शिव प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर बसखारी तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी के छात्र एवं छात्राओं ने हाथ में बैनर एवं पोस्टर लिए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य शकील अहमद, फूलचंद यादव,एडीओ पंचायत जेपी सिंह, विकास श्रीवास्तव, रंजन मौर्य, संदीप मौर्य, राहुल यादव, जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

राजेसुल्तानपुर : गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर के छात्रों ने प्रधानाचार्य कप्तान सिंह की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रबंधक सुरेंद्रनाथ सिंह, थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की अगुवाई में रैली बलरामपुर, राजेपुर आदि गांवों में पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.