Move to Jagran APP

Ambedkarnagar News: तीन साल में 73 बार की फरियाद, फिर भी नहीं मिला इंसाफ; उपजिलाधिकारी ने द‍िए जांच के आदेश

Ambedkar Nagar news अंबेडकरनगर में थाना समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्‍याओं का हल नहीं हो पा रहा है। शन‍िवार को अकबरपुर कोतवाली में 12 शिकायतें आई। इनमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।

By Ranvijay yadavEdited By: Anurag GuptaPublished: Sat, 26 Nov 2022 06:40 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 06:40 PM (IST)
Ambedkar Nagar news: अंबेडकरनगर में थाना समाधान दिवस

अंबेडकरनगर, जागरण टीम। समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। मालीपुर के बीबीपुर भुसौली निवासी राजाराम पाल शनिवार को तीन वर्ष में 73वीं बार अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को बताया कि मेरी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। पैमाईश के बाद भी भूमि से पुवाल व ईंट नहीं हटवा रहे हैं। उक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास के निर्माण का धन खाते में पड़ा है, जब नींव की खोदाई शुरू होती है तो विपक्षी मारपीट पर उतारू हो जाता है।

loksabha election banner

मकान न बनने पर विभाग ने जारी की वसूली की नोट‍िस 

राजाराम पाल ने बताया क‍ि आवास का निर्माण न करने पर विकास विभाग ने रुपये वसूली की नोटिस जारी किया है। बताया कि इतनी शिकायत के बाद भी पुलिस एक बार भी विपक्षी को बुलाकर समझाना जरूरी नहीं समझा। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने सप्ताह के अंदर इनको कब्जा दिलाने का आदेश दिया है।

समाधान द‍िवस में यह श‍िकायतें भी आईं  

सुरहुरपुर की शारदा देवी जमीन के बैनामे की तय शुदा चार लाख पचास हजार रुपये जफरपुर मुर्गजार निवासी फूलचंद राजभर के बैंक खाता में ट्रांसफर किया था। फूलचंद भूमि का न तो बैनामा किया और न ही रुपये वापस कर रहा है।

अकबरपुर कोतवाली में समाधान दिवस पर पहुंचे गोरखपुर निवासी सत्यवान सिंह ने एसआई विवेक वर्मा को बताया कि उन्होंने 2003 में नासरिपुर बरवां मुहल्ले में सुंदरा देवी से भूमि लिखवाकर उसपर मकान बनाया था, जिसका ताला तोड़कर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। अब वे उसे अपना बता रहे हैं। ये ऐसी ही शिकायतें रही जो विगत कई बार से थानों पर पहुंच रही है, लेकिन निस्तारण नहीं हो रहा है।

118 में 15 शिकायतों का हो सका निस्तारण

अकबरपुर कोतवाली 12 शिकायतें आई, जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। मालीपुर में नौ, जलालपुर कोतवाली में सात, कटका में 14 और जैतपुर में चार शिकायतें दर्ज की गई। सभी थानों पर 118 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें महज 15 का ही निस्तारण मौके पर हो सका। अहिरौली में डीएम सैमुअल पॉल व एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने शिकायतों को चिन्हित कर संयुक्त टीम को निस्तारण का निर्देश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.