Move to Jagran APP

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : इब्राहिमपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार क

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Dec 2017 12:33 AM (IST)Updated: Sun, 10 Dec 2017 12:33 AM (IST)
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : इब्राहिमपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की सात मोटर साइकिलें, एक तमंचा एवं दो कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

loksabha election banner

जिले में बढ़ रहे अपराधों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इब्राहिमपुर पुलिस गत शुक्रवार की रात क्षेत्र में गश्त कर संदिग्धों की तलाशकर रही थी। इस दौरान थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी को सूचना मिली की तीन युवक चोरी की दो मोटर साइकिलों के साथ फैजाबाद से इल्तिफातगंज की ओर आ रहे हैं जिसके उपरांत पुलिस टीम ढेलमउ मोड़ कब्रिस्तान के समीप छुप कर उनका इंतजार करने लगी। कुछ समय बाद पुलिस को दो मोटर साइकिलों पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की शिनाख्त इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इल्तिफातगंज निवासी महबूब आलम उर्फ मोनू पुत्र मेराज अहमद, अलनपुर निवासी आलम बेग उर्फ गुड्डू पुत्र मुखलिश एवं सलारपुर ढेलमऊ निवासी इमरान पुत्र ताज मोहम्मद के रुप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने महबूब आलम के कब्जे से एक तमंचा एवं दो कारतूस एवं दो मोटर साइकिलें बरामद की। पूछताछ के दोरान पकड़े गए युवकों ने वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ढेलमऊ गांव के समीप मुंशी की बाग के छिपाकर रखी गई पांच मोटर साइकिले बरामद की। प्रेसवार्ता में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए युवक जिले एवं बस्ती जिले में वाहन चोरी कर उन्हें बेचते थे। जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इस दौरान सीओ सिटी धर्मेंद्र कुमार सचान एवं प्रतिसार निरीक्षक रामानंद राय आदि मौजूद रहे।

पुलिस टीम पुरस्कृत-

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। टीम में एसओ मनबोध तिवारी, एसआई अब्दुल जब्बार खां, आरक्षी राघवेंद्र यादव, अजय प्रताप यादव, अभिषेक कुमार यादव एवं तेज बहादुर वर्मा आदि शामिल रहे।

-लंबा है आरोपियों का इतिहास-

पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। आरोपी महबूब आलम एवं आलम बेग के विरुद्ध में दर्जन भर चोरी एवं नकबजनी के मुकदमें दर्ज हैं। जो कोतवाली अकबरपुर, टांडा, अलीगंज, इब्राहिमपुर एवं बस्ती जिले के सदर कोतवाली में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.