Move to Jagran APP

कौशिक पाल की तूफानी पारी से वाइएमसीए ने मैच जीता Prayagraj News

वाइएमसीए ने 20 ओवर में एक विकेट पर 247 रन बनाए।जवाब में राज गार्डन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। कौशिक पाल को मैन आफ द मैच चुना गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 01:35 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 04:41 PM (IST)
कौशिक पाल की तूफानी पारी से वाइएमसीए ने मैच जीता Prayagraj News
कौशिक पाल की तूफानी पारी से वाइएमसीए ने मैच जीता Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। कौशिक पाल के शानदार शतक (160 रन नाबाद, 70 गेंद, 18 चौके और 11 छक्के) की बदौलत वाइएमसीए ने इलाहाबाद वेटरन टी-20 क्रिकेट में राज गार्डन को 67 रन से पराजित किया।

loksabha election banner

वाइएमसीए ने अपने मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में 20 ओवर में एक विकेट पर 247 रन (कौशिक पाल 160, विमलेश सिंह 51, गौरव तिवारी अविजित 21, मोहन एक विकेट) बनाए। जवाब में राज गार्डन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन (इम्ब्रोज 41, बीके सक्सेना 35 नाबाद, शारिक जमील 29, हसमत हुसैन 27, विमलेश सिंह व अमित सिंह 2-2विकेट) ही बना सकी। कौशिक पाल को मैन आफ द मैच चुना गया।

सिविल लाइंस स्पोर्टिंग ने जीता टी-20 मैच

 सिविल लाइंस स्पोर्टिंग ने एडवोकेट एसोसिएशन को 97 रन से हराकर इलाहाबाद प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर खिताबी जीत दर्ज की है। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में सिविल लाइंस स्पोर्टिंग ने 20 ओवर में 146 रन (आजाद खान 51, अभिषेक गुप्ता 29, कार्तिकेय सरन 3/16) बनाकर एडवोकेट एसोसिएशन को 14.1 ओवर में 49 रन (सैय्यद फैजान 11, सौरभ कुमार 4/15, मोहम्मद अहमद 3/07) पर समेट दिया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुपम झा ने पुरस्कार वितरित किए। सौरभ को मैन ऑफ द मैच, अजय पांडेय को बेस्ट बॉलर तथा आजाद खान को बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। संयोजक डॉ. आशुतोष प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन सचिव आलोक कनौजिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर गोरक्षा सेवा के मंत्री भोले सिंह, अमित सिंह, विवेक कक्कड़, मो. आरिफ, श्याम सिंह, राजेंद्र रावत, खुर्शीद अहमद आदि थे।

वंडर और स्ट्राइकर एकादश ने जीते मैच

वंडर एकादश और स्ट्राइकर एकादश ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर गंगा जमुना तहजीब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किए। एमआइसी मैदान पर रविवार को खेले गए पहले मैच में वंडर एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन (मो. नूरउद्दीन 42, अर्जुन रावत 35, विनोद सिंह 3/21) बनाए। जवाब में उतरी एसीडीसीसी 15.1 ओवर में 65 रन (राजीव अग्रवाल 14, अनिल 3/08, पंकज कुशवाहा व विकास दो-दो विकेट) पर ही सिमट गई। अनिल मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में स्ट्राइकर एकादश ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन (अभिनीत केसरवानी 94, राहुल बरोलिया 60 नाबाद, मनीष व ऋषभ एक-एक विकेट) बनाकर प्रयाग एकादश को 15 ओवर में 125 रन (मुकेश वर्मा 31, शीबू मिश्र 4/27, राहुल बरोलिया 3/27, प्रिंस 2/25) पर समेट दिया। राहुल को पूर्व क्रिकेटर योगेंद्र पांडेय ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.