अतीक को क्यों आया गुस्सा? जेल से निकलते हुए दो बार पुलिस वालों को क्यों घूरा, देखें वीडियो
अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 630 बजे प्रवेश किया। नेशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 709 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा। इसी दौरान मौजूद प्रेस को बोला- अब काहे का डर।