Move to Jagran APP

'आधा गिलास पानी' : निगम वार्डों में नित्य होगा आयोजन, पार्षदों पर रहेगी जिम्मेदारी

दैनिक जागरण का पानी की बर्बादी रोकने के आधा गिलास पानी जागरूकता अभियान से अब नगर निगम भी जुड़ गया है। विभिन्न वार्डों में लोगों को जल बचाने का संकल्प दिलाया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 03:15 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2019 03:15 PM (IST)
'आधा गिलास पानी' : निगम वार्डों में नित्य होगा आयोजन, पार्षदों पर रहेगी जिम्मेदारी
'आधा गिलास पानी' : निगम वार्डों में नित्य होगा आयोजन, पार्षदों पर रहेगी जिम्मेदारी

प्रयागराज, जेएनएन। बूंद-बूंद पानी बचाने के लिए दैनिक जागरण की ओर से शुरू की गई मुहिम 'आधा गिलास पानी' से नगर निगम भी जुड़ गया है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी और नगर आयुक्त डॉ. उज्ज्वल कुमार वार्डों में जाकर लोगों से पानी बचाने की अपील करेंगे। आधा गिलास पानी ही लेने का संदेश देंगे, ताकि जल की बर्बादी को रोका जा सके। महापौर इसकी शुरूआत अलोपीबाग और दारागंज वार्ड से करेंगी। वहां जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। रोज होने वाले इस कार्यक्रम में पार्षदों के कंधों पर महती भूमिका रहेगी। वह अपने वार्ड के लोगों से पानी बचाने की अपील करेंगे। 

loksabha election banner

...वरना आने वाले समय में लोगों को आधा गिलास पानी भी नसीब नहीं होगा

दैनिक जागरण 'आधा गिलास पानी' अभियान में अभी होटलों में कार्यक्रम करके वहां पर काम करने वाले स्टाफ को पानी बचाने के लिए प्रेरित कर रहा है। होटल में आने वाले लोगों को आधा गिलास पानी देने की अपील कर रहा है, ताकि लोग यह समझ सकें कि अगर अभी से पानी नहीं बचाया गया तो आने वाले समय में लोगों को आधा गिलास पानी भी नसीब नहीं होगा। 

बोलीं महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी कहती हैं कि पानी बचाने के लिए दैनिक जागरण द्वारा शुरू की गई पहल सराहनीय है। आज जिस तरह से पानी की बर्बादी हो रही है, उससे आने वाले समय में गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। इस संकट से बचने के लिए हम सबको जागरूक होना होगा। 

नगर आयुक्त ने कहा, जागरण की मुहिम से लोग होंगे जागरूक

नगर आयुक्त डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शहर में 30 फीसद पानी की बर्बादी होती है। जागरण ने पानी बचाने के लिए जो मुहिम शुरू की है, निश्चित रूप से लोग इससे जागरूक होंगे। जिन लोगों को लगता है कि आधा गिलास पानी बर्बाद होने से क्या होता है, उन्हें यह मुहिम इसका मतलब समझाएगी।

निभानी होगी जिम्मेदारी

पानी बचाने के लिए हर शहरी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। शहर में अगर कहीं भी हमें पानी व्यर्थ बहता दिखे तो उसे नजरअंदाज न करें बल्कि उसे रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दें। 

इन नंबरों पर करें शिकायत

जोन 1 

-अधिकारी का नाम-अधिकारी का पदनाम-मोबाइल नंबर 

-पुरुषोत्तम कुमार-अधिशासी अभियंता-9415123090

-संतोष कुमार द्विवेदी-सहायक अभियंता-9415125214

-सत्य प्रकाश सिंह-अवर अभियंता करेली, 8004910819

-सुनील कुमार शर्मा-का. अवर अभियंता राजरूपपुर, अटाला-9415125204

-रफीउल्लाह-अवर अभियंता कालिंदीपुरम-9415125155

-अमित कुमार-अवर अभियंता सुलेम सराय-9415140905

-कैलाश सिंह यादव-अवर अभियंता लीडर रोड-9415125082

जोन 2 

-सौरभ श्रीवास्तव-अधिशासी अभियंता-9415125013

-रमेश चंद्र उमराव-सहायक अभियंता-9415125116

-सुरेंद्र राम-अवर अभियंता मीरपुर, करेलाबाग, दरियाबाद-8004911754

-गया प्रसाद सिंह-अवर अभियंता चौक, मुट्ठीगंज-9415125117

जोन 3  

-सीबी यादव-अधिशासी अभियंता-9415123385

-आरके यादव-सहायक अभियंता-9415125238

-अनुग्रह नारायण सिंह-अवर अभियंता-बैरहना, सिविल लाइंस, राजरूपपुर-9415125284

-प्रगति सिंह-अवर अभियंता कटरा, मम्फोर्डगंज-9415123381

-अजय प्रताप भास्कर-अवर अभियंता तेलियरगंज, फाफामऊ-9415123391

जोन 4 

-अनूप श्रीवास्तव-अधिशासी अभियंता-9415125112

-संघभूषण-सहायक अभियंता-9415123092

-श्यामलाल मौर्या-सहायक अभियंता-9415123095

-रागिनी मौर्या-अवर अभियंता कीडगंज-7518300101

-दिनेश मिश्र-का. अवर अभियंता अल्लापुर, दारागंज-9415123392

-बृज मोहन-अवर अभियंता जार्जटाउन-7007578738

जोन 5

-विजय नारायण मौर्या-अधिशासी अभियंता-8004928764

-एसके वर्मा-सहायक अभियंता-9415123419

-दीपक कुमार-अवर अभियंता नैनी क्षेत्र-8004911346

यहां भी कर सकते हैं शिकायत

-रतन लाल-महाप्रबंधक-9415123380

-एचसी वाल्मीकि-सचिव एवं अधिशासी अभियंता (मु.) -9415125109

-विपिन कुमार रंजन-अवर अभियंता (मु.) -9415125235

-जलकल विभाग कंट्रोल रूम : 9415125023 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.