UP Weather: बादल-वर्षा से गर्मी पस्त, आज भी राहत भरा रहेगा मौसम; जून में बरसेगी आग

शहरी क्षेत्रों में सिर्फ बादल छाए रहे पर गर्मी से राहत जरूर मिली। वहीं फूलपुर के करनाईपुर क्षेत्र में आंधी के साथ वर्षा ने गर्मी से राहत दिला दी। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े हैं। यह वर्षा हरा चारा मूंग चरी समेत अन्य फसलों के लिए लाभदायक होगी।