Move to Jagran APP

यूपी जीआइसी प्रवक्ता भर्ती : गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी में पदों की भरमार, जानिये पूरा ब्यौरा...

UP GIC lecturer Recruitment उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अर्हता विषय आवेदन का प्रारूप व शुल्क आदि वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कुल 1473 पदों में से पुरुष शाखा में 15 विषयों में 991 व महिला शाखा के 16 विषयों में 482 पद हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 01:11 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 01:12 PM (IST)
यूपी जीआइसी प्रवक्ता भर्ती : गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी में पदों की भरमार, जानिये पूरा ब्यौरा...
यूपीपीएससी ने गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों में ही सर्वाधिक रिक्त पद घोषित किए हैं।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों (जीआइसी) में प्रवक्ता के अहम विषयों के पद लंबे समय से खाली हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों में ही सर्वाधिक रिक्त पद घोषित किए हैं। इन पदों के भरने से कालेजों में पठन-पाठन तेज होगा।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अर्हता, विषय, आवेदन का प्रारूप व शुल्क आदि वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कुल 1473 पदों में से पुरुष शाखा में 15 विषयों में 991 व महिला शाखा के 16 विषयों में 482 पद हैं। परीक्षा शुल्क 18 जनवरी व ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2021 रखी गई है। 

पुरुष शाखा के विषयवार पद : हिंदी 98, अंग्रेजी 100, भौतिक विज्ञान 105, रसायन विज्ञान 106, जीव विज्ञान 137, गणित 132, संस्कृत 46, अर्थशास्त्र 56, नागरिक शास्त्र 47, भूगोल 60, इतिहास 42, समाजशास्त्र 30, शिक्षाशास्त्र एक, उर्दू 20 व वाणिज्य के 11 पद हैं। कुल पदों में से 400 अनारक्षित, 265 ओबीसी, 210 एससी व 18 एसटी के हैं।

महिला शाखा के विषयवार पद : हिंदी 21, अंग्रेजी 22, भौतिक विज्ञान 57, रसायन विज्ञान 59, जीव विज्ञान 91, गणित 137, संस्कृत 13, अर्थशास्त्र 10, नागरिक शास्त्र 15, भूगोल 14, इतिहास 15, समाजशास्त्र आठ, शिक्षाशास्त्र चार, उर्दू पांच, वाणिज्य एक व गृह विज्ञान के 10 पद हैं। कुल पदों में से 203 अनारक्षित, 130 ओबीसी, 101 एससी व छह एसटी के हैं।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी : 125 रुपये
  • एससी-एसटी : 65 रुपये
  • दिव्यांग : 25 रुपये ऑनलाइन शुल्क
  • भूतपूर्व सैनिक : 65 रुपये
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित व महिला : अपनी मूल श्रेणी के अनुसार

मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी अनिवार्य : हर अभ्यर्थी को तय कालम में अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी अनिवार्य रूप से देनी होगी। इसके बिना पंजीकरण पूरा नहीं होगा। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है, जबकि दिव्यांगजन को 55 वर्ष तक की छूट दी गई है।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी छूट : आवेदन में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें : यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा व इंटरव्यू खत्म, अब होगा सिर्फ प्री और मेंस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.