उमेश पाल का पड़ोसी बना हत्याकांड का अहम मोहरा, कभी साथ में टेंपो चलाने वाले सजर ने किया विश्वासघात

साजिश की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस और एसओजी ने सूबेदारगंज के निकट अतीक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनमें एक नाम मोहम्मद सजर तो उमेश पाल के परिवार और करीबियों के लिए चौंकाने वाला रहा।