Move to Jagran APP

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक का नौकर शाहरुख गिरफ्तार, असद की क्रेटा कार में इसी ने रखी थी रायफल

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या की साजिश में शामिल रहे अतीक के नौकर शाहरुख को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। शाहरुख कौशांबी के पिपरी का रहने वाला है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeySun, 02 Apr 2023 11:43 AM (IST)
Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक का नौकर शाहरुख गिरफ्तार, असद की क्रेटा कार में इसी ने रखी थी रायफल
Umesh Pal Case: माफिया अतीक का नौकर शाहरुख गिरफ्तार

जागरण संवाददाता प्रयागराज : उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या की साजिश में शामिल रहे अतीक के नौकर शाहरुख को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है। शाहरुख कौशांबी के पिपरी का रहने वाला है।

शाहरुख ने रखी थी कार में राइफल

पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि 24 फरवरी को असद के कहने पर उसने क्रेटा कार में राइफल रखी थी। इसके बाद असद समेत अन्य लोग अलग-अलग वाहन से हत्या करने के लिए गए थे। हत्या के बाद शाइस्ता ने उसे ₹50000 दिए थे। पैसा शूटर अरमान के भाई को पहुंचाया था। इसके बाद अन्य लोगों की तरह वह भी भाग गया था।

भागने की फिराक में था आरोपी

शनिवार तो अतीक के ससुर से मिलने के लिए चकिया आया था मगर मुलाकात नहीं हो पाई। सूबेदार गंज से ट्रेन से भागने की फिराक में था तभी एसटीएफ और धूमनगंज पुलिस ने घेराबंदी कर शेरवानी मोड़ के पास है शाहरुख उर्फ शारूप को दबोच लिया। उसके खिलाफ धूमनगंज में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।