किसी महल से कम नहीं था अतीक का दफ्तर, अय्याशी से लेकर टॉर्चर तक के लिए रूम; यहीं उमेश पाल को भी बनाया था बंधक

दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद पुलिस लगातार शूटरों की तलाश कर रही है। मंगलवार को अतीक चकिया कार्यालय को तोड़ा गया तो उसमें असलहे व नकदी बरामद हुई।