Move to Jagran APP

ट्रैक्टर और ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, प्रतापगढ़ में लोगों ने किया चक्काजाम

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे दोनों भाई घायल हो गए। खून से लथपथ अनुज के चीखने की आवास सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को सड़क से हटाकर फौरन एंबुलेंस व पुलिस को घटना की जानकारी दी।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 05:18 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 05:18 PM (IST)
ट्रैक्टर और ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, प्रतापगढ़ में लोगों ने किया चक्काजाम
प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार को दो अलग घटनाओं में दो पहिया गाड़ी सवार दो युवकों की जान चली गई।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद में गुरुवार को दो अलग घटनाओं में दो पहिया गाड़ी सवार दो युवकों की जान चली गई। प्रतापगढ़ में उदयपुर थाना क्षेत्र के बड़हुआ गांव में गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे बाद पहुंचे सीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हो सका।

loksabha election banner

रामचरित मानस पाठ में शामिल होने जा रहेे थेे

उदयपुर थाना क्षेत्र के कंधई पांडेय का पुरवा (ननौती) गांव निवासी आयुष कुमार पांडेय उर्फ मृत्युंजय (18) पुत्र अजेंद्र पांडेय अपने बड़े भाई अनुज पांडेय (25) के साथ गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे स्कूटी से दौलतपुर स्थित एक स्कूल में हो रहे रामचरित मानस पाठ में शामिल होने जा रहा था। वे बड़हुआ गांव के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे दोनों भाई घायल हो गए।

खून से लथपथ अनुज के चीखने की आवास सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को सड़क से हटाकर फौरन एंबुलेंस व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस के आने तक में छोटे भाई आयुष की सांस थम चुकी थी। घायल बड़े भाई अनुज को एंबुलेंस से सीएचसी सांगीपुर लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गुस्साए लोगो ने रोक दिया आवागमन

उधर आयुष की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणोंं नेे शव को अठेहा-ननौती रोड पर रखकर जाम लगा दिया और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। करीब घंटे भर बाद पहुंचे सीओ लालगंज जगमोहन ने जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाया। तब ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।

ग्यारहवींं का छात्र था आयुष 

आयुष तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। घायल अनुज सूरत में रहता है, वहां से वह 22 नवंबर को गांव आया था। मृतक आयुष कक्षा 11 का छात्र था। वह  दौलतपुर राजापुर स्थित लाल बसंत ङ्क्षसह इंटर कालेज में पढ़ता था, उसी स्कूल में रामचरित मानस का पाठ करने जा रहा था। इस घटना में मृतक के बड़े भाई कृष्ण कांत पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक हरी यादव पुत्र केदारनाथ यादव निवासी पेडडिय़ा, उदयपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भाभी के सामने ट्रेलर ने युवक को रौंदा 

प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली के वर्मा नगर चौराहे के पास गुरुवार दोपहर ट्रेलर के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथ मौजूद उसकी भाभी घायल हो गईं। प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा गांव निवासी एकलाख अहमद (42) भाभी गुलशन बानो के साथ गुरुवार को दोपहर करीब सवा ग्यारह बजे बाइक से रायबरेली जिले के सलवन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर जा रहे थे। रास्ते में वर्मा नगर के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे एकलाख हाईवे पर गिर गया और ट्रेलर उसे कुचलते हुए निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में गुलशन बानो को मामूली चोटें आई। पुलिस ने गुलशन बानो की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.