Move to Jagran APP

प्रयागराज में गंगा पर बने 100 वर्ष पुराने रेलवे ब्रिज पर ट्रेनों की गति 20 किमी प्रति घंटे निर्धारित, जानें वजह

झूंसी रेल ब्रिज 100 वर्ष से ज्यादा पुराना है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी इस पुल की देखरेख करतेे हैं। बाढ़ आने पर पुल के एक तरफ तटबंध की शिकायत आने पर दुरुस्त किया गया। इस बीच रेलवे ने झूंसी रेलवे ब्रिज पर काशन लगा दिया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 07:56 AM (IST)Updated: Sat, 14 Aug 2021 10:08 AM (IST)
प्रयागराज में गंगा पर बने 100 वर्ष पुराने रेलवे ब्रिज पर ट्रेनों की गति 20 किमी प्रति घंटे निर्धारित, जानें वजह
प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ के कारण रेलवे ब्रिजों पर अतिरिक्‍त सतर्कता बरती जा रही है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में गंगा पर ट्रेनों के आवागमन के लिए रेलवे का पुल बना है। गंगा-यमुना नदियों में आई बाढ़ के चलते बने रेलवे ने दारागंज-झूंसी रेलखंड में गंगा पर बने रेल ब्रिज पर काशन लगा दिया है। अब इस पुल पर ट्रेनों की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। उधर, प्रयाग जंक्शन-फाफामऊ रेलखंड में गंगा पर बने रेल ब्रिज पर भी ट्रेनों की स्पीड कम की गई। दोनों पुल की निगरानी के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विभाग की टीम सक्रिय है।

loksabha election banner

झूंसी रेलवे ब्रिज पर सामान्‍य दिनों में ट्रेनों की स्‍पीड 60 किमी प्रति घंटा है

झूंसी रेलवे ब्रिज 100 वर्ष से ज्यादा पुराना है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी इस पुल की देखरेख करतेे हैं। बाढ़ आने पर पुल के एक तरफ तटबंध की शिकायत आने पर दुरुस्त किया गया। इस बीच रेलवे ने झूंसी रेल ब्रिज पर काशन लगा दिया गया है। अब गाडिय़ों की अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रति घंटे रहेगी। सामान्य दिनों में इस पुल पर ट्रेनें 60 किमी प्रति घंटा की गति से चलती हैं।

पुराने यमुना ब्रिज पर बढ़ी निगरानी

यमुना नदी में बाढ़ को देखते हुए उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के नैनी रेल ब्रिज की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। यहां हर घंटे पानी के जलस्तर की रिपोर्ट रेलवे कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है। बता दें कि पुराना ब्रिज 156 वर्ष पुराना है। इस पुल पर ऊपर से ट्रेन गुजरती हैं जबकि नीचे वाहन चलते हैं।

खाने के पैकेट का किया वितरण

गंगा-यमुना में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए सपा महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों का दौरा किया। बालूमंडी, गऊघाट, कघटर, बलुआघाट, गौस नगर, गड्ढा कालोनी, करैलाबाग, सलोरी, बघाड़ा, राजापुर आदि क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को बिस्कुट, पानी की बोतल, फल, दूध व ब्रेड बांटे गए। इस दौरान रवींद्र यादव, परवेज अहमद, नंदलाल निषाद नंदा, ओपी यादव, ऋचा ङ्क्षसह, मंजीत कुमार, मुन्ना यादव, मोईन हबीबी आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.