Move to Jagran APP

Top Prayagraj News of the day, 09 january 2019 : बेकाबू स्कूल बस पलटने से कई विद्यार्थी जख्मी, खलबली

प्रतापगढ में स्‍कूल बस पलटने से पांच बच्‍चे जख्‍मी हो गए। शंकरगढ में बस चालक का शव मिलने से सनसनी है। अब जेम पोर्टल के ज‍रिए आउटसोर्स कर्मी लिए जाएंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 06:54 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 06:54 PM (IST)
Top Prayagraj News of the day, 09 january 2019 : बेकाबू स्कूल बस पलटने से कई विद्यार्थी जख्मी, खलबली
Top Prayagraj News of the day, 09 january 2019 : बेकाबू स्कूल बस पलटने से कई विद्यार्थी जख्मी, खलबली

प्रयागराज, जेएनएन। पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के जमलामऊ इलाके में गुरुवार सुबह बेकाबू स्कूल बस पलट गई। आनन फानन में बस का शीशा तोड़कर बस में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया। हादसे में पांच विद्यार्थी जख्मी हैं। वहीं, शहर के यमुनापार में शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर बुधवार आधी रात एक युवक सड़क पर मृत मिला। लहूलुहान हालत में युवक को पड़े देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई। जबकि, सरकारी विभागों में अब आउटसोर्स कर्मियों के लिए डूडा को पत्र नहीं लिखना होगा। जेम पोर्टल से आउटसोर्स कर्मी ले सकेंगे। नई व्यवस्था लागू होने पर डूडा ने भी पोर्टल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

loksabha election banner

 बेकाबू स्कूल बस पलटने से कई विद्यार्थी जख्मी, खलबली

पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के जमलामऊ इलाके में गुरुवार सुबह बेकाबू स्कूल बस पलट गई। बस पलटने के बाद खलबली मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। आनन फानन में बस का शीशा तोड़कर बस में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया। हादसे में पांच विद्यार्थी जख्मी हैं। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। लालगोपालगंज स्थित कान्वेंट स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जमलामऊ गई थी। वहां से बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी। बस में लगभग दो दर्जन बच्चे थे। रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस से कूदकर भाग निकला। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। शीशा तोड़कर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला गया। जानकारी पर स्कूल प्रबंधन ने आनन फानन में दूसरी बस भेजी। जख्मी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य छात्रों को बस लेकर स्कूल आ गई। जानकारी बाघराय पुलिस और जख्मी बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। बच्चों को जख्मी हालत में देख परिजनों की आंखों से आंसू निकल आए।

आधी रात सड़क पर मृत मिला बस चालक, हत्या की आशंका 

यमुनापार में शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर बुधवार आधी रात एक युवक सड़क पर मृत मिला। लहूलुहान हालत में युवक को पड़े देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने घरवालों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई। जबकि पुलिस इसे हादसा बता रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से पूरा मामला साफ हो जाएगा।  शंकरगढ़ के कपड़ौरा गांव निवासी तैंतीस वर्षीय धर्मेंद्र कुमार मिश्र पुत्र रामराज मिश्र एक निजी विद्यालय की बस चलाता था। बुधवार रात वह बस मालिक के यहां खड़ी किया। वहां से अपनी बाइक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में नारीबारी- शंकरगढ़ मार्ग पर देररात सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने धर्मेंद्र को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब जेम पोर्टल के ज‍रिए लिए जाएंगे आउटसोर्स कर्मी

शासन ने ठेकेदारों से आउटसोर्स कर्मी लेने की प्रथा समाप्त कर जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) से कर्मी लेने की व्यवस्था की थी। अब उसमें संशोधन हुआ है। सरकारी विभागों में आउटसोर्स कर्मियों के लिए डूडा को पत्र नहीं लिखना होगा। जेम पोर्टल से आउटसोर्स कर्मी ले सकेंगे। नई व्यवस्था लागू होने पर डूडा ने भी पोर्टल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। अब प्रक्रिया की जानकारी ले रहा है। ठेकेदारों से आउटसोर्स कर्मी लेने पर अक्सर शिकायत रहती थी कि कर्मियों को कई महीने से मानदेय नहीं मिल रहा। ठेकेदार आउटसोर्स कर्मियों का ईपीएफ का पैसा जमा करने में मनमानी करते थे, पैसा भी कम मिलता था। डूडा ने नगर निगम और जलकल विभाग में आउटसोर्स कर्मियों को भेज दिया। अब केंद्र सरकार का निर्देश आया है कि विभाग अब जो आउटसोर्स कर्मी लेंगे, वह जेम पोर्टल से लिए जाएंगे। इसलिए डूडा ने जेम पोर्टल पर आउटसोर्स कर्मियों का डाटा अपलोड करने की तैयारी शुरू कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.