Move to Jagran APP

Corona Virus से बचाव के लिए प्रयागराज में चार दिनों मे 1.88 लाख लोगों को लगे टीके

स्वास्थ्य विभाग को दरअसल दिसंबर माह तक 46 लाख के लक्ष्य को पूरा करना है । अभी करीब 56 फीसद लोगों को टीके लग गए हैं लेकिन अगर वैक्सीन भरपूर रही और अभियान इसी तरह चलता रहा तो दिसंबर क्या नवंबर माह में ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Wed, 06 Oct 2021 03:20 PM (IST)Updated: Wed, 06 Oct 2021 03:20 PM (IST)
Corona Virus से बचाव के लिए प्रयागराज में चार दिनों मे 1.88 लाख लोगों को लगे टीके
प्रयागराज में भी महीने दर महीने टीकाकरण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना रोधी टीका को दिनचर्या शुरू करने की प्राथमिकता बनाने से कोविड 19 महामारी के खिलाफ अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ गई है। यही वजह है कि अक्टूबर के महज चार दिन में 187617 लगाकर लोगों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिये टीका लगवा लिया। महीने दर महीने टीकाकरण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सितंबर महीने में सर्वाधिक टीके लग चुके हैं।

loksabha election banner

वैक्सीनेशन की रफ्तार में आती रही तेजी

सितंबर माह में प्रयागराज में 879287 लोगों को टीके लगाए गए इसमें 430965 पुरुषों और 447813 महिलाओं को टीके लगाए गए । इस साल 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू हुआ था। उसके बाद 31 जनवरी तक 11054 लोगों को टीके लगाए गए थे। फरवरी माह में 51575 लोगों को, मार्च में 117625 लोगों को , अप्रैल माह में 186853 लोगों को, मई माह में 221108, जून में 274860 जुलाई में 352925 और अगस्त में 584496 लोगों को टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग को दरअसल दिसंबर माह तक 46 लाख के लक्ष्य को पूरा करना है । अभी करीब 56 फीसद लोगों को टीके लग गए हैं लेकिन अगर वैक्सीन भरपूर रही और अभियान इसी तरह चलता रहा तो दिसंबर क्या नवंबर माह में ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

30 लाख लोगों का हो चुका टीकाकरण

अब तक 2928113 लोगों को जनपद में कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं। इनमे 1596197 पुरुष, 1330564 महिलाओं तथा 1352 अन्य को टीके लगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर तीरथलाल ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार लक्ष्य के अनुकूल है। वैक्सीन भरपूर मिली तो नवंबर तो 90 फीसद लोगों को टीके लग जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.