Move to Jagran APP

राम मंदिर मुद्दे पर सरकार का राजफाश हो गया है : स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सरकार का राजफाश हो गया है। उन्‍होंने कुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्य स्‍वरूपानंद सरस्‍वती के शिविर में भू‍मि पूजन किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 08:09 PM (IST)Updated: Thu, 20 Dec 2018 08:09 PM (IST)
राम मंदिर मुद्दे पर सरकार का राजफाश हो गया है : स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद

प्रयागराज : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर सरकार का राजफाश हो गया है। इसके लिए अध्यादेश लाने की बात की जा रही है लेकिन पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार अध्यादेश ला चुकी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ज्योतिष द्वारिकापीठ के शिविर के लिए गुरुवार को सेक्टर 15 मोरी मार्ग पर भूमि पूजन के दौरान यह बातें कहीं।

loksabha election banner

  स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की मौजूदगी में 51 ब्राह्मïणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मïचारी ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई की योजना भी मूर्त रूप नहीं ले पा रही। भूमि पूजन में श्री महंत मुक्तानंद बापू, स्वामी सोमेश्वरानंद, स्वामी चैतन्य आदि मौजूद रहे। इस दौरान स्वामी श्रीधरानंद ब्रह्मïचारी ने सेक्टर नौ में अपने शिविर का भी भूमि पूजन किया।

पूरी दुनिया में घोला जा रहा विष : स्वामी अधोक्षजानंद

इस वक्त पूरी दुनिया में विष घोला जा रहा है। एक विष केमिकल फैक्ट्रियों से निकल रहा है, जो पर्यावरण और जल को प्रदूषित कर रहा है तो दूसरा विष आंतकवाद और बेईमान राजनीति के द्वारा फैलाया जा रहा है। यह बातें स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने कहीं। गुरुवार को मेला क्षेत्र में सेक्टर 13 तुलसी मार्ग स्थित शिविर में भूमि पूजन के दौरान उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों से निकल रहा विष खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद हानिकारक है।

आंतकवाद और बेईमान राजनीति से फैल रहे विष का सीधा असर मानव जाति पर पड़ रहा है। कुंभ और अर्धकुंभ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह ग्रह एïवं नक्षत्रों की गति पर आधारित है। ग्रह नक्षत्र किसी राजाज्ञा से नहीं चलते। सरकारी गजट में कुछ भी दर्ज हो पर ये मेला अर्धकुंभ है। इसके पहले आचार्य छोटे लाल के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्वामी अधोक्षजानंद ने भूमि पूजन किया। कहा कि कुंभ के दौरान शिविर में धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ-पूजन के जरिए इस विष को खत्म किया जाएगा। शिविर में धर्म संसद भी होगी, जिसमें हर धर्म के गुरु शामिल होंगे। श्री महंत राजेंद्रदास, परमहंस राजाराम दास दिगंबर, छैल बिहारी दास, रमेश पांडेय, आलोक पांडेय, श्याम पांडेय, पवन उपाध्याय, कमलाकांत मिश्र आदि मौजूद थे।

गंगा सेना के शिविर में चलेगी अध्यात्म की संस्कारशाला

कुंभ मेला क्षेत्र में मां गंगा निर्मल संरक्षण समिति 'गंगा सेना' के शिविर के लिए गुरुवार को त्रिवेणी मार्ग रामघाट पर भूमि पूजन हुआ। इस मौके पर लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया। गंगा सेना के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी आनंद गिरि महाराज ने विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने बताया कि शिविर में महायज्ञ, कथा एवं प्रवचन, धार्मिक, अध्यात्मिक, शैक्षिक, सामाजिक, पर्यावरण, योग तथा सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इसमें देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ, कलाकार, साहित्यकार, कवि, राजनेता आदि शामिल होंगे।

 शिविर में सांस्कृतिक संस्कार और अध्यात्म की संस्कारशाला चलेगी। विश्व योग चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। कहा कि स्कूल के बच्चों को भूमि पूजन में शामिल करने का उद्देश्य यह है कि वे कुंभ को जाने और समझे तथा आने वाली पीढ़ी को बताएं। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, एमएल पांडेय, डॉ.अरुण प्रकाश, देवेंंद्र मिश्र, शरद मिश्र, वृंदेश शुक्ल, मृदुला प्रकाश आदि मौजूद थीं।

करपात्री महाराज के शिविर में हुआ भूमि पूजन

कुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 15  करपात्री महाराज के धर्म संघ के शिविर का भूमि पूजन हुआ। संघ के डॉ.गुनप्तकाश ने विधि-विधान से पूजन किया। इस मौके पर शिवकुमार शुक्ला, आनंद ओझा, नरेंद्र सिंह, मोनू शुक्ला, विवेक ओझा, अरविंद ओझा आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.