Move to Jagran APP

SSC छह माह में देगा एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार, जून तक इन परीक्षाओं के घोषित होंगे रिजल्ट...

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से युवाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आयोग छह माह के अंदर नौ भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट घोषित करेगा। इसमें कई परीक्षाएं वर्ष 2017 व 2018 की हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 07 Jan 2020 06:12 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 09:09 AM (IST)
SSC छह माह में देगा एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार, जून तक इन परीक्षाओं के घोषित होंगे रिजल्ट...
SSC छह माह में देगा एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार, जून तक इन परीक्षाओं के घोषित होंगे रिजल्ट...

प्रयागराज, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से युवाओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आयोग छह माह के अंदर नौ भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट घोषित करेगा। इसमें कई परीक्षाएं वर्ष 2017 व 2018 की हैं। सबका अंतिम रिजल्ट जून माह या उससे पहले घोषित करके चयनितों को नियुक्ति देने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।

loksabha election banner

सारी भर्ती परीक्षाओं को मिलाकर कुल 1,04,473 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करने की तैयारी है। चयनितों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा 2019 व 2020 की भर्ती परीक्षाओं को तेजी से निस्तारित करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इससे परीक्षाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को नौकरी पाने के लिए ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।

एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने कहा कि वर्ष 2017, 2018 व 2019 में निकाली गई अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट जून माह से पहले घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होते ही चयनितों को अविलंब नियुक्ति दी जाएगी। इसके मद्देनजर तेजी से काम किया जा रहा है। 

कहां होनी है कितनी भर्ती

  • सीजीएल 2017 में 8120 पद
  • सीएचएसएल 2017 में 5869 पद
  • कांस्टेबल (जीडी) 2018 में 60210 पद
  • एसआइ (सीपीओ) 2019 में 2745 पद
  • सीजीएल 2018 में 12929 पद
  • सीएचएसएल 2018 में छह हजार पद
  • जेई 2018 में 1600 पद
  • एमटीएस 2019 में 7100 पद
  • स्टेनोग्राफर 2018 में 1500 पद

(नोट : इन सभी परीक्षाओं का अंतिम रिजल्ट जून माह तक घोषित होगा।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.