Move to Jagran APP

गुलाम और अली के बेहतर प्रदर्शन से शगुन पैलेस ने जीता मैच

गुलाम अली के नाबाद शतक और मोहम्मद अली खान की उम्दा पारी की बदौलत शगुन पैलेस ने मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में यह शगुन पैलेस की यह तीसरी जीत है।

By Edited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 07:52 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 11:22 AM (IST)
गुलाम और अली के बेहतर प्रदर्शन से शगुन पैलेस ने जीता मैच
गुलाम और अली के बेहतर प्रदर्शन से शगुन पैलेस ने जीता मैच
प्रयागराज : अंडर-14 टैलेंट सर्च गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। इसमें शगुन पैलेस ने लगातार तीसरा मैच जीता। वहीं अन्‍य मुकाबले में विप्‍लव स्‍पोर्टिंग ने भी अपना मैच जीता।
 गुलाम अली के नाबाद शतक (100) और मोहम्मद अली खान की उम्दा पारी (80) की बदौलत शगुन पैलेस ने किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी को 48 रन से हराया। वहीं मुकाबले में विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने भवम क्रिकेट अकादमी को 67 रन से हराया। एबीआइसी मैदान पर हुए मैच में शगुन पैलेस ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 216 रन (गुलाम अली 100 नाबाद, मोहम्मद अली 80, आयुष व सौरभ एक-एक विकेट) बनाकर किशोरी लाल अकादमी को 30 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन (वैभव सिंह 46, सौरभ सिंह 34, आदर्श 26, आयुष 22, आदित्य दो, ओम, निखिल व अली खान एक-एक विकेट) पर समेटा।

ईश्‍वर शरण ने भवम क्रिकेट अकादमी को 105 रन पर समेटा
ईश्वर शरण इंटर कालेज मैदान पर विप्लव स्पोर्टिंग क्लब ने 30 ओवर में 172 रन (अक्षय 44, हर्ष 32, प्रभाष मिश्र चार, तरुण गोस्वामी दो विकेट) बनाकर भवम क्रिकेट अकादमी को 23.2 ओवर में 105 रन (ईशान सिंह 22, हर्ष व कबीर दो-दो विकेट) पर समेट दिया। दौलत हुसैन कॉलेज खिताबी दौर में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने मनीष देब-स्कंद गुप्त जूनियर डिवीजन नॉक आउट प्रतियोगिता में फाफामऊ क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम से दानिशाल निजाम (65) व मो. तैमूर (60) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मो. उस्मान की शतकीय पारी (104 रन व 4 विकेट) टीम के हार जाने से व्यर्थ चली गई।

केपी कॉलेज मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबला
केपी कॉलेज मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में फाफामऊ अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 218 रन (उस्मान 104, शिवम यादव 33, अमन सिंह 24, मो. इरफान खान 4/48, मो.जैद 2/26, वंश शर्मा 2/36) बनाए। जवाब में दौलत हुसैन कॉलेज ने 37.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 219 रन (दानिशाल निज़ाम 65, मो. तैमूर 60, मो. ज़ैद 27, मो. अल्तमस 24, मो. उस्मान 4/24, सूरज 2/47) बनाकर मैच जीत लिया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.