प्रयागराज से जुड़ा है सेंगोल का रोचक इतिहास, 1954 में लाया गया था संग्रहालय; अब नई संसद की बढ़ाएगा शान
राजधानी दिल्ली में बने नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा शान सेंगोल बढ़ाएगा। इसका रोचक इतिहास प्रयागराज से जुड़ा हुआ है। डा. काला ने पं. जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत संग्रहालय में रखे सेंगोल को इलाहाबाद संग्रहालय लाने की कोशिश की और वह 1954 में सफल हुए।