Move to Jagran APP

पीएम की रैली में गोरखपुर गईं रोडवेज बसें, प्रयागराज में बसों का टोटा, गंतव्‍य तक जाने को यात्री परेशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज गोरखपुर में रैली के मद्देनजर प्रयागराज की रोडवेज बसों को वहां भेजा गया है। इससे यहां के यात्रियों को बस के लिए परेशान होना पड़ा। बता दें कि प्रयागराज में अधिकांश बसें पहले से ही खराब चल रही हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 07 Dec 2021 03:32 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज मंडल से 225 बसें गोरखपुर के लिए भेजी गई हैं। इससे यहां यात्रियों को दिक्‍कत हो रही है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। गोरखपुर में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को पहुंचाने के लिए प्रयागराज मंडल की 225 बसों को भेजा गया है। डिपो में सवा सौ से अधिक बसें पहले से ही वर्कशाप में खराब खड़ी हैं। ऐसे में बस अड्डे पर बसों का टोटा नजर आया। यात्रियों की भारी भीड़ बस के लिए पूछताछ करती रही तो उनके लिए एक लाइन में सीधा जवाब था, बसें रैली में गई हैं।

बस अड्डे पर बस का करते रहे इंतजार

फैजाबाद के राजेंद्र प्रसाद को अपने घर जाना था। सिविल लाइंस बस अड्डे पर खड़े थे लेकिन शाम तक उन्हें नहीं मिली। फैजाबाद जाने के लिए विनोद कुमार पांच घंटे से, राहुल वर्मा छह घंटे से, मुरली मनोहर पांच घंटे से, संदीप साढ़े चार घंटे से खड़े रहे। हंडिया जाने के लिए अवधेश मौर्य भी पहुंचे लेकिन, कोई बस नहीं मिली। वाराणसी जाने के लिए मीना देवी चार घंटे से खड़ी थी। उन्होंने बताया ट्रांसफर हुआ है, ज्वाइनिंग करने जाना है, लेकिन दोपहर से यही फंसी हुई हैं।

इन्‍हें भी हुई परेशानी

इसी तरह सुनील पाठक तीन घंटे से बस अड्डे पर फसे रहे। जौनपुर जाने के लिए विकास और अंशिका ने बताया कि परीक्षा देने जा रहे हैं लेकिन, शाम छह बजे तक एक भी बस नहीं मिली। पता नहीं कल समय से पहुंच पाएंगे या नहीं। अकबरपुर अंबेडकर नगर जा रहे शिवम ने बताया कि प्राइवेट बस वाले 180 रुपये की जगह 400 रुपये किराया ले रहे हैं, ऐसे में वह कैसे जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।