Junior Engineer Recruitment 2022 का रिजल्ट जारी, 2798 को मिली नौकरी; SSC ने 9 महीने में पूरी कर दी प्रक्रिया
Junior Engineer Recruitment 2022 एसएससी ने जेई भर्ती परीक्षा-2022 का विज्ञापन अगस्त 2022 में जारी किया था। इसकी आनलाइन परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक कराई गई थी। परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया तो उसमें 20138 अभ्यर्थी सफल हुए थे।