Move to Jagran APP

Junior Engineer Recruitment 2022 का रिजल्ट जारी, 2798 को मिली नौकरी; SSC ने 9 महीने में पूरी कर दी प्रक्रिया

Junior Engineer Recruitment 2022 एसएससी ने जेई भर्ती परीक्षा-2022 का विज्ञापन अगस्त 2022 में जारी किया था। इसकी आनलाइन परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक कराई गई थी। परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया तो उसमें 20138 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaThu, 25 May 2023 11:14 AM (IST)
Junior Engineer Recruitment 2022 का रिजल्ट जारी, 2798 को मिली नौकरी; SSC ने 9 महीने में पूरी कर दी प्रक्रिया
Junior Engineer Recruitment 2022 का रिजल्ट जारी

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बुधवार को जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा- 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसमें देशभर के 2798 अभ्यर्थियों का जेई के पद पर चयन हुआ है। इनको केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में तैनाती मिलेगी।

परिणाम जारी करने के साथ ही विभाग आवंटित कर दिया गया है। आवंटित विभाग में इनके प्रमाण पत्रों की जांच होगी और फिर नियुक्ति मिलेगी। एसएससी ने इस भर्ती को नौ महीने में पूरा किया है।

एसएससी ने जेई भर्ती परीक्षा-2022 का विज्ञापन अगस्त 2022 में जारी किया था। इसकी आनलाइन परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक कराई गई थी। परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया तो उसमें 20,138 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

इनकी लिखित परीक्षा 26 फरवरी 2023 को हुई। अब अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष 2798 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

चयनितों में 1309 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के हैं, जबकि 583 ओबीसी, 444 एससी, 199 एसटी और 264 ईडब्ल्यूएस वर्ग के हैं।

इनको बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी), सेंट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन, नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाइजेशन, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) और मिनिस्ट्री आफ डिफेंस, मिनिस्ट्री आफ पोर्ट शिपिंग एंड वाटरवेज में जेई के पद पर तैनाती मिलेगी।

अगले कुछ दिनों में इन चयनितों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित विभाग से बुलावा आएगा। उसके बाद नियुक्ति दी जाएगी। एसएससी ने कोर्ट के अलग-अलग मामलों के चलते 30 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका है।