नैनी जेल से मुल्जिम को निकाला 9.30 बजे और पेश किया 2.50 बजे, प्रतिसार निरीक्षक कोर्ट में तलब

कोर्ट ने इस लापरवाही की जांच शुरू कराते हुए जेल अधीक्षक से आख्या तलब की। तब पता चला कि इस देरी के पीछे पुलिस की ओर से उदासीनता की गई। जेल अधीक्षक ने न्यायालय को अवगत कराया कि बंदी संदीप को सुबह साढे़ नौ बजे पुलिस को सौंपा गया था।