Move to Jagran APP

रेल यात्री कृपया ध्यान दें, Sangam express आज से नियमित, देहरादून एक्सप्रेस चलेगी सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से

संगम एक्सप्रेस सोमवार से नियमित चलेगी और देहरादून एक्सप्रेस सूबेदारगंज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। संगम एक्सप्रेस अभी तक जंक्शन से सप्ताह में तीन दिन चलती थी और देहरादून एक्सप्रेस भी जंक्शन से चलती थी। देहरादून एक्सप्रेस सोमवार को रात में नौ बजे चलेगी।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 07:00 AM (IST)
रेल यात्री कृपया ध्यान दें, Sangam express आज से नियमित, देहरादून एक्सप्रेस चलेगी सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से
संगम एक्सप्रेस सोमवार से नियमित चलेगी और देहरादून एक्सप्रेस सूबेदारगंज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

प्रयागराज, जेएनएन। संगम एक्सप्रेस सोमवार से नियमित चलेगी और देहरादून एक्सप्रेस सूबेदारगंज से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। संगम एक्सप्रेस अभी तक जंक्शन से सप्ताह में तीन दिन चलती थी और देहरादून एक्सप्रेस भी जंक्शन से चलती थी। देहरादून एक्सप्रेस सोमवार को रात में नौ बजे चलेगी। इसके अलावा बुधवार और शुक्रवार को भी इस ट्रेन का संचालन होगा। 

loksabha election banner

कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद

कोहरे के चलते कई ट्रेनें इस महीने रद रहेगी। सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 05483 अलीपुर द्वार जंक्शन -दिल्ली 28 फरवरी तक, 05484 दिल्ली-अलीपुर द्वार जंक्शन दो मार्च तक, 02988 अजमेर-सियालदह 28 फरवरी तक, 02987 सियालदह-अजमेर एक मार्च तक रद रहेगी। इसके अलावा 02549 कामाख्या -आनन्द विहार टर्मिनल 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को रद रहेगी। वापसी में शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को रद रहेगी। 02367 भागलपुर -आनन्द विहार टर्मिनल 25 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार को और वापसी में बुधवार, शुक्रवार को रद रहेगी। 02571 गोरखपुर -आनन्द विहार टर्मिनल 28 फरवरी तक बुधवार, रविवार और वापसी में सोमवार, गुरुवार को रद रहेगी। 02393 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली 24 फरवरी तक हर बुधवार और वापसी में हर गुरुवार को, 02561 जयनगर -नई दिल्ली 25 फरवरी तक हर गुरुवार और वापसी में शुक्रवार को, 02553 सहरसा-नई दिल्ली 23 फरवरी तक मंगलवार और वापसी में बुधवार को रद रहेगी। 02397 गया-नई दिल्ली 28 फरवरी तक सोमवार, शुक्रवार, रविवार और वापसी में मंगलवार, शनिवार, सोमवार नहीं चलेगी।

अप्रैल तक स्पेशल के रूप में चलती रहेंगी ट्रेनें

देशभर में कोरोना का असर कम हो रहा है, लेकिन रेलवे में अभी तक इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। कोरोना काल में शुरू हुए स्पेशन ट्रेनों का संचालन अब अप्रैल तक रहेगा। पहले से चली आ रही ट्रेनें अप्रैल तक ऐसे ही चलेंगी। इसमें 09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना साप्ताहिक स्पेशल 26 अप्रैल तक, 9272 पटना-बांद्रा टर्मिनल 28 अप्रैल तक, 02913 बांद्रा टर्मिनल -सहरसा साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रैल तक, 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल 27 अप्रैल तक, 09451 गांधी धाम-भागलपुर साप्ताहिक 30 अप्रैल तक, 09452 भागलपुर-गांधी धाम तीन मई तक और 09057 उधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक 30 अप्रैल तक चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.