यात्रियों के लिए रेल एप मददगार, सफर के दौरान मिल रही सहायता और चिकित्सा सुविधा भी
मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि इंटरनेट का यात्री इस्तेमाल करते हैं ऐसे में उन्हें आनलाइन सुविधा देने के लिए एप बहुत कारगर है। आसानी से शिकायत पहुंचती है और मदद भी। यात्री को शिकायत में अपनी जानकारी देनी होती है। मदद के बाद रेलवे फीडबैक लेता है।