संवाद सूत्र, करछना (प्रयागराज): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जिले के बाबूपुर घूरपुर थाना क्षेत्र के लापता बच्चे की लाश शुक्रवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा गांव में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सातवें दिन नमन की लाश सूखे टैंक में मिली

जानकारी के मुताबिक घूरपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर दादूपुर गांव निवासी नमन पटेल (9) पुत्र राजेश पटेल 21 जनवरी की रात आठ बजे किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने फिरौती के लिए उसका अपहरण कर लिया। सातवें दिन शुक्रवार को नमन की लाश सड़वा पुलिस चौकी के पास सूखे पड़े टैंक में मिली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दोनों आरोपियों ने फिरौती के लिए किया था बच्चे का अपहरण

वहीं, घटनास्थल पर घूरपुर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार, औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी संजीव चौबे पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी घूरपुर अश्विनी कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से बच्चे की तलाश चल रही थी। इस दौरान गांव के ही विकास और एडीए नैनी के संजू को संदेह पर उठाया गया था। बाद में उनकी ही निशानदेही पर बच्चे के शव को चढ़ावा के पास से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। बाद में उन्हें इस बात का डर था कि कहीं बच्चा उनके नाम परिजनों को न बता दे। इसलिए उसकी हत्या कर शव सड़वा के पास फेंक दिया। घटनास्थल में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Edited By: Nirmal Pareek