जागरण संवाददाता, प्रयागराज : चित्रकूट जेल से फोन करके अधिवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला को जान से मारने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। इससे परेशान वकील ने कर्नलगंज थाने में जेल में बंद रवि पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव का निवासी है।
सूर्य प्रकाश जिला अदालत में वकालत करते हैं
पुलिस का कहना है कि सूर्य प्रकाश जिला अदालत में वकालत करते हैं। वह एडीए कालोनी नैनी के निवासी हैं। उनकी तरफ से चित्रकूट जेल में बंद अभियुक्त रवि पांडेय की जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है, जो विचाराधीन है।

जमानत जल्द नहीं करवाने पर धमकाया
अधिवक्ता का आरोप है कि चित्रकूट जेल से रवि पांडेय बार-बार फोन करके जल्द जमानत कराने का दबाव बना रहा है। करीब पांच दिन पहले भी अलग-अलग नंबर से रवि ने फोन किया और जमानत नहीं करवाने पर गोली मरवाने की धमकी दी। जेल के भीतर बंद अभियुक्त की धमकी से अधिवक्ता बेहद परेशान हो गए और फिर थाने में शिकायत दी। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राम मोहन राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है।