Move to Jagran APP

प्रयागराज कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता 15 नवंबर से शुरू होगी Prayagraj News

पूल बी में रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब राही स्पोट्र्स क्लब इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल जमुना क्रिकेट अकादमी त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी और भवम स्पोर्टिंग होंगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 04:14 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 12:46 PM (IST)
प्रयागराज कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता 15 नवंबर से शुरू होगी Prayagraj News
प्रयागराज कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता 15 नवंबर से शुरू होगी Prayagraj News

रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी एवं जस्टिस फॉर इलाहाबाद क्रिकेट की ओर से स्व. रामबाबू पाल एवं मनोज यादव की स्मृति में प्रयागराज कप कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता 15 नवंबर से शुरू होगी। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर होने वाली प्रतियोगिता में 14 टीमों को प्रवेश दिया गया है।

loksabha election banner

पूल ए और बी में बांटी गई टीमें

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि पूल ए में डीएसए एनसीआर, केशव सहाय क्रिकेट क्लब, दौलत हुसैन इंटर कालेज, वाईएमसीए, कर्नलगंज क्रिकेट अकादमी, बर्न जिम और रिजवी कालेज होंगे। वहीं पूल बी में रामबाबू पाल क्रिकेट क्लब, राही स्पोट्र्स क्लब, इलाहाबाद क्रिकेट अकादमी, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, जमुना क्रिकेट अकादमी, त्रिवेणी क्रिकेट अकादमी और भवम स्पोर्टिंग होंगी। उद्घाटन मुकाबला राही स्पोट्र्स और रामबाबू पाल क्रिकेट अकादमी के बीच सुबह नौ बजे से होगा।

शिवांश के शतक से सनराजइज क्लब को मिली जीत

शिवांश की शतकीय पारी (104) के सहारे सनराइज क्रिकेट क्लब ने मनीष देब-स्कन्द गुप्त अंडर-16 लीग में विराट स्पोर्ट्स को 6 विकेट से हराया। भानुप्रताप सिंह कॉलेज मैदान पर हुए मैच में विराट स्पोर्टिंग क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन (सूर्य प्रकाश सिंह 98, शिवम पाठक 26, ऋषभ 3/40, सीके बिंद 2/40) बनाए। जवाब में सनराइज क्रिकेट क्लब ने 35.3 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन (शिवांश 104, प्रांजल गुप्ता 56 नाबाद, अमन यादव 3/50) बना लिए। फाफामऊ मैदान पर काटजू क्रिकेट क्लब ने 33.3 ओवर में 141 रन (नितेश प्रजापति 37, अंकित गुप्ता 30, कुमुद दुबे 5/31, पुनीत गुप्ता 4/16) बनाकर महर्षि वेद व्यास क्लब को 29 ओवर में 94 रन (किसलय यादव 47, सुधांशु 18, अंकित गुप्ता 5/23, अंश जायसवाल 3/04) पर ढेर कर दिया। डीपीएस मैदान पर फाफामऊ क्रिकेट क्लब ने 33.5 ओवर में 121 रन (अमन सिंह 35, विनोद पटेल 28, समर्थ केसरवानी 4/28, रुद्राक्ष यादव व किशन सिंह 2-2 विकेट) बनाए। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट क्लब ने 27.5 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन (अर्जुन दुबे 28, अनुभव मौर्य 27, अखिल तिवारी 25, विशाल सिंह 23 नाबाद, यश केसरी, निखिल व आदर्श शुक्ला एक-एक विकेट) बना लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.