प्रयागराज, जागरण संवाददाता। खराब मौसम और वर्षा के चलते प्रयागराज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (बमरौली) एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित रहा। रविवार को यहां से पांच फ्लाइट देरी से उड़ान भर सकीं। यात्रियों को एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। लखनऊ, भोपाल, गोरखपुर, इंदौर और रायपुर की फ्लाइट 23 मिनट से लेकर 43 मिनट तक विलंबित रही। हालांकि किसी भी फ्लाइट को रद करने की आवश्यकता नहीं पड़ी लेकिन समय पर संचालन का काम नहीं हो सका जिससे यात्री भी नाराज हुए।
ज्यादातर फ्लाइट देर से आई और की गई लेट रवाना
रविवार को गोरखपुर की फ्लाइट को दाेपहर 1.45 बजे पर जाना था लेकिन, यह 43 मिनट देरी से 2.28 बजे सकी उड़ान भर सकी। लखनऊ की फ्लाइट शाम 4.25 बजे की जगह 37 मिनट की देरी से 5.02 बजे उड़ान भर सकी। इसी प्रकार इंदौर होकर पुणे जाने वाली फ्लाइट 25 मिनट की देरी से दिन में 11.25 बजे की जगह 11.48 बजे यहां से गई। भोपाल की फ्लाइट को दिन में 11.40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरना था, लेकिन 23 मिनट की देरी से या फ्लाइट दोपहर 12.02 पर उड़ान भर सकी। प्रयागराज एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो एयरलाइंस की 10 फ्लाइट व एलाइंस एयर की दो फ्लाइट आई और इतनी ही फ्लाइट यहां से रवाना हुई। कुल 839 यात्री प्रयागराज आए और 980 यात्री यहां से फ्लाइट के जरिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। फ्लाइठ के लिए देर तक इंतजार करने से यात्रियों में नाराजगी रही। जिन्हें समय पर कहीं पहुंचना था उनके लिए तो यह देरी मुश्किल भरी साबित हुई।
a