Move to Jagran APP

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरा

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 12:19 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:19 AM (IST)
पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

loksabha election banner

पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरा में रोपे गए पौधे

संसू, बहरिया : पूव माध्यमिक विद्यालय हैदरा व नरायण मिश्र पीजी कालेज के सामने तालाब के भीटे पर पौधारोपण किया गया। पौधरोपण महाभियान प्रभारी सिकंदरा गिरजा शंकर यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रमुख रूप से तकनीकि सहायक जय शंकर सिंह व ग्राम विकास अधिकारी मो.असलम , प्रधान प्रतिनिधि मुनीषानन्द मिश्र, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सफाई कर्मी अनिल कुमार आदि रहे।

...तब तक हमारे पर्यावरण पर मंडराते रहते हैं संकट

संसू, मांडा : सीएचसी परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकास कर्मियों की उपस्थिति में 75 पौधे रोपे गए। सीएचसी के अधीक्षक डा. सुरेश सोनकर ने अस्पताल में स्मृति वाटिका की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पौधारोपण का कार्यक्रम जब तक जन आंदोलन का रूप नहीं लेगा, तब तक हमारे पर्यावरण पर संकट के बादल मडराते रहेंगे। मांडा प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राज मणि द्विवेदी, प्रधान डा. असद अली, ग्राम विकास अधिकारी बृजेंद्र कुमार शुक्ला, डीसीपीएम रजनीश मिश्रा, तकनीकी सहायक भोला नाथ पांडेय, विद्या कांत, राजकुमार आदि रहे।

धरा को हरा भरा करने उतरा समाज

संसू, लेड़ियारी : लेड़ियारी के आधा दर्जन से अधिक गांवों में ग्राम प्रधान व सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी ने पौधारोपण कराया।उन्होंने कहा कि यदि हम पौधे लगाएंगे तो इससे स्वयं के साथ लोगों की रक्षा कर सकेंगे। ग्राम प्रधान लेड़ियारी रवि सिंह ने फलदार व छायादार 101 पौधे रोपकर 500 पौधे लोगों को वितरित किया। इस दौरान सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू, सुरेश केशरवानी, राजू सिंह आदि लोग रहे।

अमृत महोत्सव के तहत किया गया पौधारोपण।

संसू, शिवगढ़ : उसरही ग्राम पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत 1895 पौधे रोपे गए। जिसमे से 75 पौधे प्राथमिक विद्यालय उसरही में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में लगाए गए। ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार सरोज ने भी नीम के पौधे लगाएं तत्पश्चात साथ में आए हुए सभी लोगों ने एक एक पौधा का रोपण किए। ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र सिंह ने भी दर्जनों पौधे अपने ग्राम पंचायत के खुशहाली के नाम पर लगाए।

पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक लगाएं पौधे

संसू, सहसों : गांव रूदापुर, पाली तथा तुलापुर में वृहद पौधरोपण किया गया। ग्राम पंचायत रूदापुर में स्मृति वाटिका वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सहसों गीता सिंह ने जनता विद्यालय रूदापुर में दर्जन भर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्राण वायु के लिए सभी लोग संकल्पित होकर अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह,शिव नारायण सिंह गप्पू प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान सुनीता यादव, अवर अभियंता गिरजा शंकर यादव, अशोक पाल आदि लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सहसों में ग्राम प्रधान विष्णु केशरवानी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

हम सभी को करना चाहिए पौधारोपण

संसू, फूलपुर : इफको घियानगर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आराधना शंखधर श्रम प्रर्वतन अधिकारी व बंक बहादुर श्रम प्रर्वतन अधिकारी सोरांव मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक इकाई प्रमुख संजय कुदेशिया ने कहा कि हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर संयुक्त महाप्रबंधक क्रमश: एम डी मिश्र, संजय वैश्य, पीके सिंह, संजय भंडारी,डा. अनीता मिश्रा, अरूण कुमार, उप महाप्रबंधक का.एव. प्रशा. दानवीर सिंह, इफको आफिसर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडेय व महामंत्री विनय यादव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कुमार आदि रहे।

पालीथिन के उपयोग न करने के लिए दिलवाई शपथ

संसू, जसरा : एसएन पटेल इंटर कालेज में पौधारोपण एवं पालीथिन बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अभिषेक सिंह पटेल नें कहा कि वृक्ष हमारे देश एवम पर्यावरण की शान हैं बिना पेड़ों के स्वच्छ वायु एवम जीवन संभव नहीं हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व हैं कि कम से कम पांच पौधे अपने जीवन मे अवश्य लगाएं। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक सिंह पटेल, प्रधानाचार्य गुलाब सिंह सिंह पटेल, कुलदीप प्रजापति, अमित प्रताप सिंह, रवि शंकर पटेल, हरिओम यादव, सुमित प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। जसरा में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख जसरा व विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों ने पौधे लगाए।

पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

संसू, होलागढ :  स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत होलागढ़ ब्लाक परिसर में आज अमृत वाटिका के तहत सैकड़ों पौधारोपण किया गया। इसमें खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता एवं प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने समेत कई कर्मचारियों ने पौधारोपण किए। इस मौके पर एडीओ  बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि वृक्ष के बिना  जीवन संभव नहीं है पौधे ही शुद्ध आक्सीजन प्रदान कर रहे हैं। पर्यावरण मानव के लिए बहुत ही जरूरी है। हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उसे जब तक वह वृक्ष के रूप में ना हो जाए तब तक उसकी सुरक्षा व्यवस्था को देखना चाहिए। होलागढ़ ब्लाक परिसर में डा. दीनानाथ दीन अमृत वाटिका के नाम से  पौधे रोपे।  नीम, आंवला, आम, अशोक, बाटल पाम व फाइकस के पौधे लगाए।  इस इस मौके पर एपीओ विनोद कुमार गुप्ता बृजेंद्र कुमार मिश्रा सचिन कुमार पटेल ग्राम प्रधान आसमा परवीन मुन्ना अंसारी नंद किशोर द्विवेदी राजेश कुमार शुक्ला राम शिरोमणि तिवारी द्वारिका पटेल अजय श्रीवास्तव आदि अन्य लोगों ने पौधारोपण किया। प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण, पेड़ों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही अपने घर पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेते हुए वृक्ष बचाने का संकल्प लिया। और सभी को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित  किया।

पीपीजीसीएल वन महोत्सव में लगाए गए पांच हजार पौधे

शंकरगढ़ : प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी के तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव पर परिसर में नीम, आम, जामुन, बरगद, शीशम, इमली, सागवन आदि प्रजातियों के पांच हजार पौधों का रोपण किया। सीईओ बृजेश सिंह ने बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु लोगों से पौधरोपण करने का आवाहन किया। उपश्रमायुक्त राजेश मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त लालाराम, एचआर हेड अमित कुमार, हेड पर्यावरण विभाग पंकज कुमार, एलआइओ डीसी सरोज, सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण विभाग कौशल कुमार आदि रहे।

पर्यावरण बचाने के लिए किया गया वृहद पौधरोपण

संसू, लालगोपालगंज : नगर पंचायत क्षेत्र में 40% पौधे रोपे गए। फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप बेल और नीम का पौधा रोपा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के चैनी का पुरवा गांव में कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर पूर्व गंगापार भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडेय के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए। क्षेत्र में तीन दिन के भीतर 85 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।

पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प

संसू, नवाबगंज : नवाबगंज मलाक बलाऊ गांव स्थित रामयश पीजी कालेज में पौधारोपण किया गया। जिसमें प्रिंसिपल डा. केएन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विवेक मिश्रा, डा. मधु पांडे समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने पौधारोपण  कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक दर्जन से अधिक नीम, पीपल, अमरूद, आम, बरगद आदि के पौधे लगाए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विवेक मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी हमारी खुशहाल जीवन जी सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.