Move to Jagran APP

स्‍पोटर्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी Prayagraj News

अब यह राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे। जिस खेल का जहां हॉस्टल है वहीं राज्य स्तरीय ट्रायल होगा। प्रयागराज में एथलेटिक्स का हॉस्टल है तो यहां पर पांच से आठ मार्च तक ट्रायल होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 04:36 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 04:36 PM (IST)
स्‍पोटर्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी Prayagraj News
स्‍पोटर्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। प्रदेश भर के स्पोर्ट हॉस्टलों में प्रवेश के लिए खिलाडिय़ों का मंडलीय ट्रायल हो चुका है। अब पांच मार्च से राज्य स्तरीय ट्रायल शुरू होगा। उसमें से सफल हुए खिलाडिय़ों को हॉस्टल में प्रवेश मिलेगा।

loksabha election banner

 मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 12 से 18 फरवरी तक जिला स्तरीय ट्रायल चला। इससे चयनित खिलाड़ी 20 से 26 फरवरी तक के मंडलीय ट्रायल में भाग लिया। इसमें सफल खिलाडिय़ों की सूची क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने जारी कर दी है। अब यह राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेंगे। जिस खेल का जहां हॉस्टल है, वहीं राज्य स्तरीय ट्रायल होगा। प्रयागराज में एथलेटिक्स का हॉस्टल है तो यहां पर पांच से आठ मार्च तक ट्रायल होगा।

मंडल स्तरीय ट्रायल से चयनित खिलाड़ी

तैराकी : बालक वर्ग में देवांश निषाद नैनी, हिमांशु भारतीय नैनी, अंकुर निषाद नई बस्ती प्रयागराज और बालिका वर्ग में तेजस्वी निषाद मेजा प्रयागराज  के चयनित। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल लखनऊ में होगा।

कुश्ती : बालक वर्ग में करन यादव,  झूंसी, नीरज यादव, संदीप यादव कटरा डुडही, मिथलेश यादव प्यारेपुर, कुलदीप यादव परवेजाबाद प्रयागराज, आदेश राना करारी, रावेंद्र कुमार सरवपुर डिहवा कौशांबी और बालिका वर्ग में मधु देवी थाम्भा अलावलपुर करारी कौशांबी का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल मेरठ में होगा।

फुटबाल : हर्षित पांडेय नैनी, अभिषेक यादव सदर बाजार, अमित कनौजिया ताशकंद मार्ग, जर्रार अब्दुला मऊआइमा, श्लोक प्रधान एएन झा हॉस्टल, सैफ अली खां सुबेदारगंज, फरहान अब्दुल फरहानपुरा, शिवम करछना, अंश कुमार रेलवे कालोनी सिविल लाइंस, सचिन यादव राजापुर, कुलदीप शर्मा नैनी प्रयागराज, हिमांशु सरोज अष्टभुजा नगर, फरदीन खान दहिलामऊ, आनंद प्रजापति जेठवारा, प्रिंस यादव धतौना प्रतापगढ़ का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल बाराबंकी में होगा।

बॉस्केटबाल : अनुराग कुमार हर्डिल कालोनी, आशीष यादव हंडिया, मोहम्मद कैफ करीमुरीदन, कार्तिकेय शुक्ल अटरामपुर, आलेख कुमार राजापुर, ओम त्रिपाठी नीबी तलोका खुर्द प्रयागराज और बालिका वर्ग में साक्षी यादव फाफामऊ, निवेदिता सिंह सोरांव, श्रेयांशी सिंह हंडिया प्रयागराज का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय ट्रायल लखनऊ में होगा।

वॉलीबाल : राघवेंद्र पटेल गोहरी सोरांव, राहुल कुमार गोहरी थरवई, कौशिक पटेल, प्रांशु यादव शिवगढ़ सोरांव, रामकुमार तिल्हापुर सोरांव, कमरुल सिद्दीकी उतरांव, फरहान फूलपुर, प्रिंश यादव उतरांव, किशन मौर्या मंधाता का चयन हुआ है। इनका ट्रायल लखनऊ में होगा।

जिम्नास्टिक : बालक वर्ग में मुन्ना लाल भेलखा मंझनपुर कौशांबी, अर्थव प्रताप कीडगंज, ओजस पांडेय दारागंज, जतिन सिंह राजापुर प्रयागराज और बालिका वर्ग में अर्पिता गुप्ता तेलियरगंज का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल आगरा में होगा।

बैडमिंटन : सौम्य प्रकाश फैजुल्लाहपुर कोपागंज प्रयागराज, सुंदरम कुमार टेंवा मंझनपुर, अभिषेक कुमार नेतानगर भरवारी कौशांबी का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल फैजाबाद में होगा।

टेबल टेनिस : बालक वर्ग में मोहम्मद अर्सलान बेलीगांव प्रयागराज, मेजर सरोज चुन्नी का पूरा जुगराजपुर सराय कौशांबी और बालिका वर्ग में मनस्वी निषाद कीडगंज, शिफा बानो माधोगंज कटरा, ज्योति पांडेय मुंडेरा, अर्पिता केसरवानी अशोक नगर प्रयागराज का चयन हुआ है।

हॉकी : गुलाम अली झंूसी, अमर सिंह अल्लापुर, विजय कुमार पाल झूंसी, रोहित यादव झूंसी, आकिब खान तुलसीपुर, अर्श अली झूंसी, मोहित यादव झूंसी, प्रकाश थापा जार्ज टाउन, फरदीन खा कर्नलगंज, सुफियान झूंसी, शाहरुख खान, समीर खान, शाकिर करेली और बालिका वर्ग में दिव्या वर्मा कीडगंज प्रयागराज, जैनब खुर्शीद सहोदरपुरखी प्रतापगढ़ का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल इटावा में होगा।

कबड्डी : बालक वर्ग में अनूप राज यादव, शिवम कुमार यादव, दिव्यांशु कुमार सिंह, हिमांशु यादव, पंकज यादव, सचिव कुमार बिंद, विशाल पांडेय, शुभम यादव, तारिक प्रयागराज, अजय सिंह शोभना बसेढ़ी कौशांबी और बालिका वर्ग में मधु देवी, अंतिम यादव, वंदना देवी अलावलपुर करारी कौशांबी, कुलवती, नंदिनी, खुशी, कोमल, राजकुमार प्रयागराज का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय अमेठी में होगा।

क्रिकेट : आदित्य कुमार, युवराज सिंह, अनंत पांडेय, सीमांत पाल, विजय भारतीय, तनमय मालवीय, सुमित यादव, अपूर्व श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, गुलाम अली प्रयागराज, आर्यन केसरवानी कौशांबी का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल कानपुर में होगा।

हैंडबाल : बालक वर्ग के लिए उत्कर्ष तिवारी, आर्यन यादव, आदर्श सिंह, अंकित पटेल प्रयागराज, आर्यन, मनोज कुमार, कप्तान सिंह, निर्भय सिंह, राज सिंह, मैसर कौशांबी और बालिका वर्ग में रोशनी, सुमन, गुडिय़ा, बबिता, नीलम, पूनम कौशांबी के चयनित हुए हैं। इनका  राज्य स्तरीय ट्रायल फैजाबाद में होगा।

बॉक्सिंग : आकाश सिंह, आकाश पाल, सूर्य प्रकाश यादव, सचिन पाल, अनुराग भारतीय, दिव्यांश सिंह, शुभम पाल, अभिमन्यु यादव, राज भारतीय, हिमांशु पाल का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल झांसी में होगा।

एथलेटिक्स : बालक वर्ग में मयंक यादव, अंशु पटेल, अर्पण यादव, विनोद कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार पटेल, तबरेज, सचिन कुमार, सुफियान, आयुष तिवारी, अमिताभ पाल, अमित कुमार, अफजल प्रयागराज, शरीफ प्रतापगढ़, रमा निवास कौशांबी और बालिका वर्ग में अनुष्का पटेल, पूजा, ऋचा जायसवाल प्रयागराज, अवंतिका गुप्ता प्रतापगढ़ का चयन हुआ है। इनका राज्य स्तरीय ट्रायल प्रयागराज में पांच से आठ मार्च तक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.