Move to Jagran APP

खादी लिबास में बिखरेगी मेधा की चमक

जासं, इलाहाबाद : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के 14वें दीक्षांत सम

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 08:22 PM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 08:22 PM (IST)
खादी लिबास में बिखरेगी मेधा की चमक

जासं, इलाहाबाद : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के 14वें दीक्षांत समारोह को खादी की सदरी व उत्तरीय (गमछा) खास बनाएगी। खादी के पारंपरिक परिधान के बीच मेधा अपनी चमक बिखेरेगी। 15 दिसंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों चार मेधावियों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

संस्थान के सेमिनार हाल में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान में उनके आने का कार्यक्रम ठीक 3:30 बजे निर्धारित है। दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्तकर्ता सभी विद्यार्थी सदरी व उत्तरीय में शामिल होंगे। निदेशक ने बताया कि इसके लिए गांधी आश्रम से सदरी और उत्तरीय मंगाया गया है। लगभग 655 विद्यार्थियों ने डिग्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

-------------------

एक घंटे संस्थान में रहेंगे राष्ट्रपति

प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपति संस्थान में एक घंटे तक रहेंगे। समारोह दो सत्रों में आयोजित होगा, जिसमें दूसरे सत्र में छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। डीन अधिष्ठाता प्रो. रमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 655 डिग्री प्राप्तकर्ता, जोकि देश के विभिन्न स्थानों तथा विदेशों में कार्य कर रहे हैं भाग लेंगे। इस अवसर पर 875 बीटेक, 337 एमटेक, 90 एमसीए, 38 एमबीए, 16 एमएससी, 7 एमएसडब्ल्यू, व पीएचडी के 78 शोधकर्ताओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।

-------------------

80 विदेशी विद्यार्थी भी हैं शामिल

उन्होंने बताया कि 80 विदेशी विद्यार्थी डीएएसए द्वारा, तीन विदेश मंत्रालय द्वारा तथा दो विद्यार्थी भारतीय सास्कृतिक संबंध परिषद द्वारा डिग्री प्राप्त करेंगे। नौ स्नातक छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, 30 परास्नातक छात्रों को स्वर्ण पदक व 24 प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा चार टीसीएस स्वर्ण पदक संगणक विज्ञान और अभियान्त्रिकी विभाग के अभ्योदय आनन्द, आदर्श पाण्डेय, कुनाल शर्मा और अमीश कुमार को उत्तम परियोजना के लिए प्रदान किया जायेगा। अमन वर्मा को श्रेष्ठ विद्यार्थी के लिए पदक दिया जाएगा।

--------------------

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में 23 छात्राएं शामिल

प्रो. रमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुल 1441 डिग्री प्राप्तकर्ताओं में 259 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 23 छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल चार छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। इनमें मैकेनिकल इंजीनिय¨रग विभाग के पीयूष चन्द्र चतुर्वेदी एवं अमन शर्मा शामिल हैं। दोनों ने क्रमश: बीटेक चौथे और तीसरे साल की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों में अधिकतम अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा संगणक विज्ञान और अभियान्त्रिकी विभाग की स्तुति जैन और मुस्कान श्रीवास्तव ने क्रमश: बीटेक दूसरे और पहले साल की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों में अधिकतम अंक प्राप्त किया है।

-------------------

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे संस्थान के विद्यार्थी

निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि एमएनएनआइटी के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। अभी हाल ही में आए आइईएस के परिणाम में संस्थान के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र रहे मयंक मित्तल ने टॉप किया है। गेट में भी टॉप टेन में पांच छात्र संस्थान के ही हैं। उन्होंने बताया कि क्यूएस रैंकिंग के अनुसार सभी एनआइटीज में एमएनएनआइटी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। एनआइआरएफ रैंकिंग में भी भारत के सभी अनुसंधान तथा ट्रेनिंग संस्थानों में हम 41वें स्थान पर है। हम जल्द ही दो छात्रावास बनाने जा रहे हैं जिसमें एक छात्राओं व एक छात्रों के लिए होगा। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों व प्रोन्नतियों में सुप्रीम कोर्ट से कई कानूनी अड़चनें थी, जिन्हें दूर कर लिया गया है। अब शिक्षकों के 168 पद भरे जा रहे हैं जल्द ही नॉन टीचिंग के पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हास्टल व टायलेट में मरम्मत का कार्य भी पूरा होगा।

---------------------

परास्नातक में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल

-अमन खुराना, विकास पाटीदार, आशीष मिश्रा, मनीष तिवारी, मेघना सुहाग, बसुधा मौर्या, आशुतोष कुमार शुक्ला, शुभांग यादव ललित कुमार शर्मा, सुमित वर्मा, सुरभि गोयल, कर्वा कोमल नंदकिशोर, प्रियंका पालीवाल, अनुभा सिंह, आयूषी सचान, मो। एमडी जैद, पंत वरुण प्रकाश, नेहा अग्रवाल, मेघा बागरे, रचना चौहान, अनुप्रिया मोहित, सुमित बिस्वास, नीरज वर्मा, भामरे उमेश राजेंद्र, संदीप कश्यप, राहुल चौहान, शाक्षी सिंह, आशी मेहरोत्रा, वर्निका शर्मा, संगीता यादव शामिल हैं। सभी ने अपनी अपनी ब्रांच में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

-------------------

बीटेक में इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल

पीयूष चंद्र चतुर्वेदी को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल, लिशा वर्मा, जुथूगा अंबिका, कुमार हर्ष, अमन वर्मा, मोनिका जैन, अभिषेक आनंद, विकास गुप्ता, पियूष चंद्र चतुर्वेदी, अर्पित तिवारी, अमन शर्मा, स्तुति जैन, मुस्कान श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

---------------------

इन्हें मिलेगा स्पां‌र्स्ड गोल्ड मेडल

न रज वर्मा, सुमित विस्वास, संदीप कश्यप, अरैश आफताब, प्रशांत, विशाल चौधरी, अमन शर्मा, राज कृष्ण झा, प्रभाकर कुमार, पीयूष चंद्र चतुर्वेदी, अयूष अग्रवाल, कुमार हर्ष, अभिषेक आनंद, श्रेयस डोभाल, सुरभि गोयल,अभ्युदय आनंद, आदर्श पांडेय, कुनाल शर्मा, अमीश कुमार, विशाल गुप्ता, ललित कुमार शर्मा, अमन वर्मा शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.