Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कुंभ के बाद करछना से नवाबगंज और सरायइनायत तक दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

पहले चरण में दो रूट तैयार होंगे। एक रूट बमरौली-धूमनगंज-सिविल लाइंस-कुंभ मेला क्षेत्र-झूंसी-अंदावां तक और दूसरा रूट नैनी-अंबेडकरनगर-कुंभ मेला क्षेत्र-इलाहाबाद विश्वविद्यालय-एमएनएनआइटी-शांतिपुरम तक रहेगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 17 Oct 2018 10:19 PM (IST)
Hero Image
कुंभ के बाद करछना से नवाबगंज और सरायइनायत तक दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

रमेश यादव, प्रयागराज : मेट्रो ट्रेन का फायदा शहर के साथ-साथ सटे ग्र्रामीण इलाकों को भी मिलेगा। करछना, कसारी (नवाबगंज) और भागीपुर (सरायइनायत) में रहने वाले लोग भी लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि तीसरे चरण में मेट्रो ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचेगी।

कुंभ के पश्चात मेट्रो के लिए कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण में दो रूट तैयार होंगे। एक रूट बमरौली-धूमनगंज-सिविल लाइंस-कुंभ मेला क्षेत्र-झूंसी-अंदावां तक और दूसरा रूट नैनी-अंबेडकरनगर-कुंभ मेला क्षेत्र-इलाहाबाद विश्वविद्यालय-एमएनएनआइटी-शांतिपुरम तक रहेगा। फिलहाल 74 किलोमीटर तक मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है।

कुंभ मेला क्षेत्र में रहेगा जंक्शन :

मेट्रो के दो मुख्य रूट का जंक्शन प्वाइंट कुंभ मेला क्षेत्र के पास रहेगा। यहां से कहीं के लिए भी मेट्रो पकड़ी जा सकेगी। शहरी क्षेत्र में पहले व दूसरे चरण में एक किमी पर स्टेशन रहेगा। तीसरे चरण के लिए क्या होगा। इस पर मंथन चल रहा है।

इनका कहना है :

पहले चरण में बमरौली से अंदावा और नैनी से शांतिपुरम तक और दूसरे चरण में हाईकोर्ट से एमएनएनआइटी के बीच काम शुरू किया जाएगा। तीसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों को मेट्रो से जोडऩे की योजना है।

- ओपी मिश्रा, चीफ इंजीनियर, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण

कैसे-कैसे होगा काम :

प्रथम चरण

- बमरौली से अंदावां, नैनी से शांतिपुरम : 42 किलोमीटर

द्वितीय चरण

- हाईकोर्ट से एमएनएनआइटी : 7.5 किलोमीटर

तृतीय चरण

- अंदावा से भागीपुर  : 7.5 किलोमीटर

- नैनी से करछना : आठ किलोमीटर

- शांतिपुरम से कसारी : 8.5 किलोमीटर।