Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज और जीएसटी भी शामिल, क्षेत्रवार लगता है मेकिंग चार्ज Prayagraj News

    By Rajneesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Apr 2021 11:50 AM (IST)

    सराफा कारोबारियों का कहना है कि 22 कैरेट का पूरा दाम मेकिंग चार्ज और जीएसटी लिया जाता है। मेकिंग चार्ज क्षेत्रवार लगता है जो आठ से लेकर 20-25 फीसद लिया जाता है। कारोबारियों का दावा है कि सरकार ने जब से हॉलमार्क सोने की बिक्री अनिवार्य कर दिया है।

    Hero Image
    सराफा कारोबारियों का कहना है कि 22 कैरेट का पूरा दाम, मेकिंग चार्ज और जीएसटी लिया जाता है।

    प्रयागराज,जेएनएन। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। लेकिन, इसके आभूषण नहीं बनते, क्योंकि वह बेहद मुलायम होता है। अगर आप किसी शोरूम अथवा दुकान से सोने की ज्वेलरी खरीदते हैं तो आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी मिलेगी। 22 कैरेट सोने का दाम शुद्ध सोने के मूल्य से कम होता है। मगर, मेकिंग चार्ज और तीन फीसद जीएसटी मिलाकर ज्वेलरी का रेट लगभग शुद्ध सोने के दाम के बराबर हो जाता है। बहरहाल, सहालग के नजदीक आते ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराफा कारोबारियों का कहना है कि 22 कैरेट का पूरा दाम, मेकिंग चार्ज और जीएसटी लिया जाता है। मेकिंग चार्ज क्षेत्रवार लगता है, जो आठ से लेकर 20-25 फीसद लिया जाता है। कारोबारियों का दावा है कि सरकार ने जब से हॉलमार्क सोने की बिक्री अनिवार्य कर दिया है, तब से सब कुछ आइने की तरह साफ हो गया है।

    नवरात्र और सहालग के मद्देनजर 30 फीसद तक छूट

    सिविल लाइंस में एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम के स्टोर इंचार्ज रितुराज सिंह का कहना है कि ज्वेलरी के डिजाइन के मुताबिक आठ से 15 फीसद तक मेकिंग चार्ज लगता है। सहालग एवं नवरात्र के मद्देनजर ज्वेलरी की बनवाई व डायमंड की खरीद पर 30 फीसद तक छूट है। सौ फीसद एक्सचेंज ऑफर भी है। जानसेनगंज के सराफा कारोबारी सुनील वर्मा का कहना है कि ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज और जीएसटी शामिल हो जाने से रेट शुद्ध सोने के बराबर हो जाता है। प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि 22 कैरेट ज्वेलरी पर पूरा रेट व मेकिंग चार्ज और 18 कैरेट पर 90 फीसद एवं मेकिंग चार्ज लगता है।

    इस सप्ताह सोने और चांदी का रेट

    सोमवार-47100-67500

    मंगलवार-46300-65500

    बुधवार-47850-68000

    गुरुवार-48500-68600

    शुक्रवार-48500-68500

    नोट: सोने का रेट रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी का दाम रुपये प्रति किलो में।