Move to Jagran APP

इविवि के अजय को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

इविवि के दृश्यकला विभाग के एमएफए प्रथम वर्ष के छात्र अजय गुप्ता को इंटरनेशनल आर्ट एंड इमैजिनेशन फोरम युनाइटेड किंगडम के डब्ल्यूवोक ऑर्गनाइजेशन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में आइएआइ अवार्ड से सम्मानित किया है। अजय को यह सम्मान सैंड आर्ट बनाने के लिए दिया है। नवंबर 2020 में आयोजित प्रतियोगिता में 50 देशों के करीब तीन हजार कलाकारों ने प्रतिभाग किया था। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय जेटली ने शुभकामनाएं दी है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 04:58 AM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 04:58 AM (IST)
इविवि के अजय को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
इविवि के अजय को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

जासं, प्रयागराज : इविवि के दृश्यकला विभाग के एमएफए प्रथम वर्ष के छात्र अजय गुप्ता को इंटरनेशनल आर्ट एंड इमैजिनेशन फोरम युनाइटेड किंगडम के डब्ल्यूवोक ऑर्गनाइजेशन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में आइएआइ अवार्ड से सम्मानित किया है। अजय को यह सम्मान सैंड आर्ट बनाने के लिए दिया है। नवंबर 2020 में आयोजित प्रतियोगिता में 50 देशों के करीब तीन हजार कलाकारों ने प्रतिभाग किया था। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय जेटली ने शुभकामनाएं दी है। सीएमपी ने बनाया डिजिटल मंच

loksabha election banner

जासं, प्रयागराज : सीएमपी के हिदी विभाग के छात्रों और शिक्षकों ने हिंदी साहित्य डिजिटल मंच तैयार किया। अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने बताया कि कोविड-19 में सामूहिक कार्यक्रम पर रोक थी वहीं हिंदी पखवारा कार्यक्रम डिजिटल मंच पर सफल हुआ था। साहित्य से जुड़ी चीजें यूट्यूब पर देख सकेंगे। डॉ. सरोज सिंह, डॉ. रामपाल, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. दीनानाथ, डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. पूनम श्रीवास्तव का सहयोग रहा। एनएसयूआइ ने लिखा खुला पत्र

जासं, प्रयागराज : छात्र संगठन एनएसयूआइ ने इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के नाम खुला पत्र जारी किया है। इसमें जल्द ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं होने पर आदोलन की चेतावनी दी है। इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा के नेतृत्व में पत्र जारी किया है। विवि में साइकिल और गाड़ी चोरी को लेकर एनएसयूआइ के प्रतिनिधमंडल ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. हर्ष कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द साइकिल स्टैंड खोलने की माग की। बहुदलीय संवाद का प्रस्ताव

जासं, प्रयागराज : छात्रसंघ बहाली को लेकर जारी अनशन स्थल पर बहुदलीय संवाद की आवश्यकता पर विचार किया गया। अजीत यादव ने कहा कि अब समय आ गया है संयुक्त आदोलन छेड़ें। सभी दलों में सहमति है। पूर्व पदाधिकारियों से भी समर्थन मांगा जाएगा। इस दौरान जिया कोनैन रिजवी, सत्यम सिंह सनी, राहुल पटेल, मो. मुबाशिर हारुन, नवनीत यादव, हरेंद्र यादव, आनंद सासद, मसूद अंसारी, आकाश यादव, मो. जैद आदि लोग उपस्थित रहे। दूध से दूर होगा कुपोषण

जासं, प्रयागराज : कुलभाष्कर में प्राचार्य डॉ. अर्चना सिन्हा के निर्देशन में दूध का हमारे आहार में महत्व विषयक व्याख्यान हुआ। अतिथि प्रवक्ता पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीएस चौबे ने बताया कि कुपोषण व कैल्शियम की कमी के लिए दूध बेहतर विकल्प है। संचालन डॉ. पवन कुमार पचौरी एवं आभार डॉ. आरए अवस्थी ने जताया। इस दौरान डॉ. कविता श्रीवास्तव, डॉ. विकास सिंह, डॉ. मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.