Move to Jagran APP

PDA: प्रयागराज में 514 लोगों ने पीएम आवास योजना का पैसा लेकर भी नहीं बनवाया घर

ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ अब जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय की ओर से नोटिस भेजी जा रही है। निर्धारित समय पर आवास निर्माण न कराने पर इन सभी लाभार्थियों से वसूली की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 07:30 AM (IST)
PDA: प्रयागराज में 514 लोगों ने पीएम आवास योजना का पैसा लेकर भी नहीं बनवाया घर
जिले में 514 लाभार्थी ऐसे हैं जो पीएम आवास की धनराशि तो ले ली लेकिन अभी तक घर नहीं बनवाया

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हजारों गरीब परिवार दर-दर भटक रहे हैं। वहीं जिले में 514 लाभार्थी ऐसे हैं जो पीएम आवास की धनराशि तो ले ली लेकिन अभी तक घर नहीं बनवाया है। धनराशि लेकर घर न बनवाने वालों में 2016 से 2018 के बीच के चयनित लाभार्थी हैं।

loksabha election banner

ऐसे लाभार्थियों को भेजी जा रही नोटिस

ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ अब जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय की ओर से नोटिस भेजी जा रही है। निर्धारित समय पर आवास निर्माण न कराने पर इन सभी लाभार्थियों से वसूली की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 514 लाभार्थियों में से किसी को पहली किस्त 40 हजार की मिली है तो किसी को दूसरी किस्त 70 हजार की मिल चुकी है। औसतन लगभग 25़ 70 करोड़ रुपये इन सब ने आवास निर्माण के बजाया अन्य कामों में खर्च कर दिया है। सभी विकास खंड के अधिकारियों को इन सब के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसमें कई ऐसे लाभार्थी हैं जिनका चयन आवास के लिए 2016 में किया गया था।

परियोजना निदेशक का है कहना

सैकड़ों लोगों ने पीएम आवास का निर्माण नहीं कराया है। इस सभी को नोटिस भेजी जा रही है। किसी को पहली किस्त मिली है तो किसी को दूसरी किस्त। अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केके सिंह, परियोजना निदेशक, प्रयागराज

प्रधानमंंत्री आवास

वित्तीय वर्ष- आवंटित आवास

2016-17 21917

2017-18- 17921

2018-19- 10026

2019-20- 3218

2020-21- 29791

2021-21- 34279

मुख्यमंत्री आवास योजना

2018-19- 253

2019-20- 1381

2020-21 -2451

2021-22- 4484

इस ब्लाक में इतने लोगों ने धनराशि मिलने के बावजूद नहीं कराया निर्माण

बहादुरपुर-15,बहरिया-11, चाका-2, धनूपुर-14, हंडिया-52, होलागढ़-18, जसरा-7, करछना-59, कौंधियारा-10, कौड़िहार-23,कोरांव -54, मांडा-49, मऊआइमा-14, मेजा-23, फूलपुर-7, प्रतापपुर-33, सैदाबाद-52, शंकरगढ़-46, सोरांव-5, उरुवा 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.