प्रयागराज, जेएनएन। Prayagraj Accident प्रयागराज में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने मां और उसके बेटा, बेटी को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात एक बजे के आसपास की बताई जा रही है। दर्दनाक सड़क हादसा धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव इलाके में हुआ। सभी पिपरी कौशांबी में दावत में जा रहे थे। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस स्वजनों को घटना की सूचना दी तो कोहराम मच गया। पुलिस डंपर चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।