Move to Jagran APP

Coronavirus की वजह से होली मिलन समारोह स्थगित, कैबिनेट मंत्री ने होना था शामिल

Coronavirus विश्व भर में फैले कोरोना का असर देश में आया तो प्रधानमंत्री इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि किसी एक स्थान पर लोग इकट्ठा न हों।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 12:47 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 02:17 PM (IST)
Coronavirus की वजह से होली मिलन समारोह स्थगित, कैबिनेट मंत्री ने होना था शामिल
Coronavirus की वजह से होली मिलन समारोह स्थगित, कैबिनेट मंत्री ने होना था शामिल

प्रयागराज, जेएनएन। Coronavirus के चलते प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आठ मार्च को होने वाला होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री के ट्वीट से मिले निर्देश के बाद मंत्री ने ट्वीट के जरिए कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी है।

loksabha election banner

घबराएं नहीं बल्कि सावधानी बरतें : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इसके प्रति घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। वहीं, प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोरोना के रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूक किया गया। कोरोना के रोकथाम और बचाव की सूचना सामग्री बांटी गई। इस मौके पर सीएमओ, एडीएम सिटी एयरपोर्ट के निदेशक मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री को भी शामिल होना था होली मिलन समारोह में

आठ मार्च को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की ओर से शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में स्थित शंभूनाथ इंस्टीट्यूट झलवा में होली मिलन समारोह होना था। इसको लेकर तैयारी चल रही थी। क्षेत्र में निमंत्रण भी बांटे जा रहे थे। वहां पर शाम को चार बजे होली मिलन समारोह और रंगारंग कार्यक्रम होना था। उसके बाद भजन संध्या होनी थी।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक स्‍थान पर लोग इकट्ठा न हों

वहीं विश्व भर में फैले कोरोना का असर देश में आया तो प्रधानमंत्री इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि किसी एक स्थान पर लोग इकट्ठा न हों। इस वायरस से बचाव के सभी तरीकों को अपनाएं। मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि किसी अन्य दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला अधिवक्ता संघ होली मिलन समारोह नहीं आयोजित करेगा

जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र देव पांडेय ने बताया कि सात मार्च को संघ द्वारा होली मिलन समारोह नहीं मनाया जाएगा। ऐसा कोरोना वायरस के चलते किया गया है। साथ ही सात मार्च को नो एडवर्स आर्डर का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।

कोरोना के प्रति रेलवे सतर्क, कर्मियों को किया जागरूक

 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई। प्रयागराज जंक्शन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक डॉ. संचित त्यागी और स्टेशन निदेशक अनुपम सक्सेना ने कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए।

हर खांसी जुकाम कोरोना नहीं है : डॉ. संचित त्यागी

डॉ. संचित त्यागी ने कहा कि हर खांसी जुकाम कोरोना नहीं है। यहां आने वाले यात्रियों को भी समझाएं। साबुन एवं पानी से हाथ अच्छी तरह से धोएं। खांसने और छींकने पर कपड़े से नाक और मुह ढकें। ठंड या फ्लू जैसे लक्षणों पर किसी भी व्यक्ति के संपर्क से बचें। मांस एवं अंडे को अच्छी तरह से पकाकर ही खाएं। जंगली या आवारा जानवरों के संपर्क से बचे। कर्मचारियों को इसके संक्रमण से बचने के लिए एहतियात ही सबसे अच्छा उपाय है। कोरोना वायरस पर विस्तृत जानकारी के लिए कर्मचारियों में पंपलेट भी बांटे गए। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार ठाकुर, वाणिज्य विभाग के कर्मचारी, टिकट पर्यवेक्षक, लोको पायलट, गार्ड आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.