Move to Jagran APP

दो दिनों में ही पांच लाख छात्र-छात्राओं ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सख्ती का असर दिखने लगा है। दो दिनों में पांच लाख परीक्षार्थियों ने इम्तिहान को बॉय-बॉय कर दिया है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 07 Feb 2018 09:44 PM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2018 09:45 PM (IST)
दो दिनों में ही पांच लाख छात्र-छात्राओं ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा

loksabha election banner
v>इलाहाबाद (जेएनएन)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में सख्ती का असर दिखने लगा है। दो दिनों में ही पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने इम्तिहान को बॉय-बॉय कर दिया है। यह संख्या अभी और बढऩे के आसार हैं। वहीं, प्रदेश भर में 144 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं, जिनमें से 128 को बुधवार को ही पकड़ा गया है। परीक्षार्थियों के केंद्रों पर नकल सामग्री ले जाने में इस बार कमी भी आई है, क्योंकि पिछले वर्ष दूसरे दिन तक 265 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके थे। प्रतापगढ़ जिले में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। 
यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन ही छात्र-छात्राओं के इम्तिहान छोडऩे का आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है। बोर्ड प्रशासन ने पहले दिन की परीक्षा छोडऩे वालों का आंकड़ा संशोधित किया है, क्योंकि मंगलवार शाम तक सभी जिलों से रिपोर्ट नहीं आ सकी थी। बोर्ड प्रशासन की मानें तो छह फरवरी को हाईस्कूल के 69201 व इंटरमीडिएट के 220107 सहित कुल 289308 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है, जबकि बोर्ड मंगलवार शाम को यह संख्या एक लाख अस्सी हजार से अधिक बताई थी। इसी तरह बुधवार को हाईस्कूल के 214265 व इंटरमीडिएट के 1496 सहित कुल 215761 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। दोनों दिन का आंकड़ा पांच लाख पांच हजार उनहत्तर पहुंचा है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस संख्या में अभी और बढ़ोतरी होगी, क्योंकि परीक्षा छोडऩे का क्रम एक सप्ताह तक बना रहता है।
इसी तरह से नकल करते परीक्षार्थियों का आंकड़ा दूसरे दिन बढ़कर 144 हो गया है। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर में कुल 16 परीक्षार्थी पकड़े गए थे, जबकि बुधवार को प्रदेश भर में 128 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। इनमें हाईस्कूल बालक 71, बालिका 21, इंटर बालक 31 व बालिका पांच हैं। प्रतापगढ़ में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। दो दिन में पकड़े गए परीक्षार्थियों का आंकड़ा पिछले वर्ष काफी कम है। इससे स्पष्ट है कि केंद्रों पर नकल लेकर परीक्षार्थी पहुंच नहीं पा रहे हैं। 
कुख्यात जिलों से भागे परीक्षार्थी 
यूपी बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दो दिनों में इम्तिहान छोडऩे वालों का जो आंकड़ा जारी किया है, उससे स्पष्ट है कि नकल के मामले में जो जिले कुख्यात रहे हैं, वहां विशेष निगरानी के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षाएं छोड़ रहे हैं। इसमें पहले नंबर पर हरदोई 31713, दूसरे पर आजमगढ़ 31356, तीसरे पर मऊ 17252 है। ऐसे ही इलाहाबाद में 15810, गोंडा में 15652, देवरिया में 14761, मैनपुरी में 14039, औरैया में 13706, फिरोजाबाद में 12715, जौनपुर 12564, हाथरस में 12298 और संत कबीर नगर में 12169 हाईस्कूल के इंटर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.