Move to Jagran APP

चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन कालेज ब्लू सेमीफाइनल में पहुंची

चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कालेज ब्लू ने दौलत हुसैन इंटर कालेज रेड को 139 रन से हराया। इसके साथ ही यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दौलत हुसैन रेड की टीम 24.1 ओवर में 129 रन पर सिमट गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 19 Dec 2020 11:53 AM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2020 11:53 AM (IST)
चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन कालेज ब्लू सेमीफाइनल में पहुंची
चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन कालेज ब्लू ने आपना मैच जीकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रयागराज, जेएनएन। दौलत हुसैन इंटर कालेज ब्लू ने दौलत हुसैन इंटर कालेज रेड को 139 रन से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले खेलकर दौलत हुसैन ब्लू ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 268 रन (अली जाफिर 58, अब्दुर रहमान 54, हैदर बशीर 42, मो. तैमूर 36, फैजान अहमद 2/41, सचिन, अफ्फान, हम्माद, रिजवान एवं अली खान एक-एक विकेट) बनाए। 

loksabha election banner

जवाब में दौलत हुसैन रेड की टीम 24.1 ओवर में 129 रन (अथर्व प्रजापति 30, मो. रिजवान 18, हिमांशु द्विवेदी 4/30, मो. तैमूर, हंसम जायसवाल एवं कौशल श्रीवास्तव दो-दो विकेट) पर सिमट गई। मैच से पहले दोनों टीमों ने दौलत हुसैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हबीबुर्रहमान के वालिद मुश्ताक़ अली के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। 

रविवार से शुरू होंगे पीपीएल के ट्रायल

आइपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली प्रयागराज प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए  प्रयागराज में खिलाडिय़ों का ट्रायल 20 दिसंबर से एंग्लो बंगाली इंटर कालेज (एबीआइसी) मैदान पर सुबह 9 बजे से होगा। आयोजन सचिव अश्वनीजीत पाल ने बताया कि लीग के लिए शहर में ट्रायल तीन दिन चलेगा। खिलाडिय़ों को तीन चरणों में चयनित किया जाएगा। 20 दिसंबर को ही कौशांबी के रिजवी कॉलेज और प्रतापगढ़ में स्टेडियम में ट्रायल कराया जाएगा। शहर में अब तक 130 से अधिक खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जारी रहेगा। 

खिलाडि़यों को यह लाना होगा आवश्‍यक

खिलाडिय़ों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पहचान पत्र के साथ मैदान पर आना होगा। लीग की कुल इनामी धनराशि एक लाख रुपये है, जिसमें विजेता टीम को 60 हजार व उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। टीमों की खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों का विकल्प खुला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.