मुख्‍यमंत्री योगी तक पहुंचा कान्हा गोशाला में गोवंशों की मौत का मामला, विहिप की गोरक्षा इकाई सक्रिय

विहिप की गोरक्षा इकाई के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी का कहना है कि गोशाला के जिम्मेदार अधिकारी तथ्यों को छुपाकर भ्रम फैला रहे हैं। जब शंकरगढ़ के कान्हा गोशाला में निरीक्षण को गए तो पानी से भरे गड्ढे में 12 गोवंश के शव फेंके गए थे।