इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी- मरीज को धन कमाने का जरिया समझने लगे हैं डाक्टर
मरीज के भरोसे का गलत इस्तेमाल कर मिलावटी प्लेटलेट देने में शामिल हुआ। यह जानते हुए कि मिलावटी प्लेटलेट से मरीज की मौत हो सकती है। यह व्यक्ति नहीं आम लोगों के विरुद्ध अपराध है याची के लिप्त होने के आरोप है। इसलिए उसे जमानत पाने का अधिकार नहीं है।